डीएनए हिंदी: Legends League Cricket Updates- देश में ICC Event ना भी हो, तो भी क्रिकेट चलता ही रहता है. अगर टीम इंडिया कहीं ना भी खेल रही हो, तो भी उसके Legends कहीं ना कहीं जरूर खेल रहे होते हैं. इस वक्त देश में Legends League Cricket चल रही है. इस लीग में चार टीमें शामिल हैं, जिसमें दुनियाभर के Cricket Legends खेल रहे हैं. अब आप सोचेंगे कि हम आज DNA में किसी League क्रिकेट की बात क्यों कर रहे हैं तो इसकी वजह हैं, टीम इंडिया के 2 पूर्व खिलाड़ी और अपने जमाने के Angry Young Men, गौतम गंभीर और एस श्रीसंत. क्रिकेट प्रेमियों को ये पता है कि गौतम गंभीर और श्रीसंत, जब मैदान में उतरते हैं, तो एक के हाथ में बैट और दिमाग में गुस्सा रहता है, तो दूसरे के हाथ में बॉल और दिमाग गुस्से से भरा रहता है. गौतम अगर बैटिंग कर रहे होते थे, तो बॉलर का एक भी शब्द, उनको भड़काने के लिए काफी था. उसी तरह से श्रीसंत जब बॉलिंग करते थे, तो batter का एक भी इशारा, उन्हें गुस्से में लाने के लिए काफी था.

सोचिए दोनों ही खिलाड़ी जब किसी क्रिकेट लीग में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हों तो स्थिति क्या रही होगीय़ Legends League Cricket में गौतम गंभीर और श्रीसंत एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे. दोनों भले ही international cricket से रिटायर हो चुके हों, लेकिन दोनों के तेवर में कोई फर्क नहीं है. ये दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बनकर मैदान में उतरे तो आपस में ही भिड़ गए, हालात ऐसे हो गए कि बात हाथापाई तक पहुंचने लगी थी.

पहले जान लीजिए पूरा वाकया

हुआ कुछ ऐसा था कि Legends League Cricket में India Capitals के कप्तान गौतम गंभीर के सामने gujarat giants के बॉलर श्रीसंत आए. गौतम गंभीर ने श्रीसंत के एक ओवर में पहले छक्का जड़ा, इसके बाद अगली बॉल पर चौका मार दिया. इसके बाद श्रीसंत की अगली बॉल पर गौतम गंभीर ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला, लेकिन श्रीसंत ने गौतम से कुछ कहा, जिसके बाद गौतम भड़क गए. ठीक यहीं से गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच गर्मागर्मी बढ़ गई. श्रीसंत का ओवर तो खत्म हो गया, लेकिन मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों का भिड़ना बंद नहीं हुआ. फिर उसके कुछ समय बाद, श्रीसंत और गौतम गंभीर खुलकर एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार दिखे.

ये बहस जब और बढ़ी तो इस बार मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को बीच बचाव करने आना पड़ा. गोल कैप में श्रीसंत, गंभीर को कुछ कहते नजर आए. उन्हें रोकने के लिए अंपायर को उनके पास जाना पड़ा. इस दौरान गौतम गंभीर भी उन्हें कुछ कहते दिखे. दोनों अंपायर्स को बीच बचाव करने आना पड़ा. यही नहीं गौतम और श्रीसंत की बहस को खत्म करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी वहां मौजूद थे. आप इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में भी देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे पर कितना भड़के हुए हैं. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो साथी खिलाड़ी श्रीसंत को गौतम गंभीर से दूर ले गए.

चलिए बताते हैं कि इस झगड़े के बढ़ने की वजह क्या थी

टीम इंडिया के दोनों पूर्व खिलाड़ियों का इतिहास ही मैदान पर झगड़े वाला है, लेकिन आप जानना चाहते होंगे कि आखिर इन दोनों के बीच लड़ाई की वजह क्या है? दरअसल गौतम गंभीर ने श्रीसंत के उकसावे पर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद श्रीसंत काफी भड़क गए. गौतम गंभीर ने श्रीसंत की कमजोर नस पर वार किया था. क्रिकेट के मैदान से उनको मिले कुछ पुराने जख्मों को गौतम गंभीर ने कुरेद दिया था. गौतम गंभीर ने श्रीसंत को कुछ ऐसा कह दिया कि उनका ये गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही श्रीसंत ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव किया था. उन्होंने साफ लहजे में गौतम गंभीर को मैदान में हमेशा लड़ने वाला खिलाड़ी बताया. उन्होंने विराट कोहली का नाम लेकर भी गौतम गंभीर को घेरा. यही नहीं, उन्होंने गौतम गंभीर के सांसद होने पर भी सवाल उठाया. लेकिन अपने इस वीडियो में उन्होंने ये नहीं बताया था कि आखिर गौतम गंभीर ने ऐसा क्या कहा था, जिससे श्रीसंत को इतना बुरा लगा. दरअसल गौतम गंभीर ने श्रीसंत को 'match fixer' बोला था और उन्होंने एक बार नहीं कई बार मैच फिक्सर कहा था. मैच फिक्सर कहे जाने की वजह से ही श्रीसंत, गौतम गंभीर से भिड़ गए.

गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट से डाल दिया है आग में और घी

गौतम गंभीर ने मैच के दौरान श्रीसंत को फिक्सर कहा. जिसके बाद श्रीसंत ने कहा कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा था. गौतम गंभीर का मैदान पर लड़ाई झगड़े वाला इतिहास रहा है, श्रीसंत भी यही बात कह रहे हैं. श्रीसंत ने गौतम पर एक गंभीर आरोप लगाया है. दोनों के बीच की लड़ाई को लाखों लोगों ने देखा, लेकिन ये किस वजह से शुरू हुई थी, ये अब पता चलता है. फिक्सर कहे जाने से दुखी श्रीसंत ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात दुनिया को बताई. लेकिन इस मुद्दे पर गौतम गंभीर ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि गौतम गंभीर ने श्रीसंत के आरोपों के बाद, अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी मुस्कुराती हुई फोटो लगाई. इस पर उन्होंने लिखा- Smile when the world is all about attention!...यानी मुस्कुराइए, जब पूरी दुनिया ध्यान खींच रही हो. उनकी इस X पोस्ट से यही लग रहा है कि वो श्रीसंत का नाम लेकर दुनिया का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे है. इस पोस्ट के जरिए गौतम गंभीर कटाक्ष कर रहे हैं.

अब बात करते हैं कि श्रीसंत से जुड़ा मैच फिक्सिंग कांड क्या था

अगर श्रीसंत के आरोप सही हैं, तो गौतम गंभीर ने एक ऐसे मुद्दे को लेकर श्रीसंत को टारगेट किया, जिसकी वजह से श्रीसंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया था. श्रीसंत का मैच फिक्सिंग कांड क्या है, ये भी हम आज आपको बताना चाहते हैं-

  • IPL 2013 में श्रीसंत पर आरोप लगा कि उन्होंने 9 मई 2013 को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच को फिक्स किया था.
  • श्रीसंत पर मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. 16 मई को दिल्ली पुलिस ने फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत को क्रिकेटर अजीत चंदीला और अंकित चौहान के साथ गिरफ्तार किया था.
  • दिल्ली पुलिस के पास कुछ Audio Recordings थीं, जिसके आधार पर श्रीसंत पर आरोप था, कि उन्हें अपने एक ओवर में 14 रन देने थे.
  • जिस ओवर में श्रीसंत को 14 रन देने थे, उस ओवर के पहले उन्हें बुकीज़ को इशारा भी देना था. वो इशारा था कि श्रीसंत ओवर डालने से पहले 'WARM UP EXERCISE' करेंगे और अपने Trouser में छोटा तौलिया लटकाएंगे.
  • श्रीसंत ने मैच के दूसरे ओवर में ठीक ऐसा ही किया था. इस ओवर में 13 रन गए थे. हालांकि दिल्ली कोर्ट ने सबूतों के अभाव की वजह से श्रीसंत समेत सभी 36 आरोपियों को बरी कर दिया था.
  • BCCI ने भी इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई थी. उस समिति ने श्रीसंत को भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बदनाम करने का दोषी पाया था.
  • दरअसल बुकीज ने श्रीसंत से संपर्क किया था और उन्हें गिफ्ट भी दिया था. इस बात की जानकारी श्रीसंत ने bcci को नहीं दी थी.
  • BCCI ने इस कारण श्रीसंत को दोषी पाया था और उन पर क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.
  • श्रीसंत ने BCCI के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी. मार्च 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को कम करने के लिए कहा था.
  • BCCI ने अगस्त 2019 में श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को कम करते हुए 7 वर्ष कर दिया था. ये प्रतिबंध वर्ष 2020 में खत्म हो गया था.
  • श्रीसंत का प्रतिबंध तो खत्म हो गया लेकिन तबतक उनकी उम्र 37 वर्ष हो चुकी थी, जिस कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर पहले ही खत्म हो चुका था. 
  • श्रीसंत 2020 के बाद से कई तरह की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पा रहे हैं. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी दूसरी भूमिकाओं में भी शामिल हो सकते हैं.

अगर श्रीसंत के आरोप सही हैं तो गौतम गंभीर, इसी वजह से श्रीसंत को फिक्सर कहकर, उन्हें अपमानित कर रहे थे, जबकि कोर्ट की तरफ से उन्हें बरी किया जा चुका है, और उन पर जो प्रतिबंध लगा भी था, वो BCCI की तरफ से लगाया गया था, जो तकनीकी रूप से देखें तो एक प्राइवेट संस्था है.

अब बात करें गौतम गंभीर के लड़ाकू इतिहास की

जहां तक गौतम गंभीर की बात है तो उनका मैदान पर साथी खिलाड़ियों से भिड़ने का लंबा चौड़ा इतिहास रहा है. कई मौकों पर आपने देखा होगा कि मैच के दौरान गौतम गंभीर अपना आपा खो देते थे. श्रीसंत से हुई लड़ाई को अलग रख दें तो, इससे पहले गौतम गंभीर की भिड़ंत विराट कोहली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल से भी हो चुकी है और ये सभी लड़ाई पूरी दुनिया ने देखी हैं.

  • विराट कोहली के साथ उनकी पहली भिड़ंत IPL के दौरान केकेआर और आरसीबी के एक मैच में हुई थी, जिसमें विराट कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे, तो इस दौरान गौतम गंभीर ने उन्हें कुछ कहा, जिससे विराट गुस्से में आ गए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई थी.
  • इसी तरह से गौतम गंभीर की विराट से बहस, अफगानिस्तान के बॉलर नवीन उल हक को लेकर भी हुई थी. IPL के एक मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के नवीन उल हक और आरसीबी के विराट कोहली के बीच मैच में कुछ बहस हो गई थी. मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के तब मेंटॉर गौतम गंभीर और विराट के बीच नवीन उल हक को लेकर बहस हो गई थी.
  • इसी तरह से गौतम गंभीर और पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बीच हुई लड़ाई, कई क्रिकेट फैन्स को याद होगी. इसमें भी अफरीदी और गौतम गंभीर लगभग एक दूसरे से लड़ने को तैयार हो गए थे.
  • इसी तरह से गौतम गंभीर की एक लड़ाई पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल के साथ हुई थी. इन दोनों के बीच भी बहस काफी गर्म हो गई थी। मैच के दौरान हुई ये लड़ाई भी कई क्रिकेट प्रेमियों को याद होगी.

इस तरह से देखा जाए तो गौतम गंभीर मैदान पर गुस्सैल स्वभाव के खिलाड़ी के तौर पर दिखाई देते हैं. वो विरोधी खिलाड़ियों को उकसाने के लिए जाने जाते हैं, और बहस के लिए हमेशा तैयार रहने वाले खिलाड़ी भी नजर आते हैं. श्रीसंत के साथ हुई उनकी बहस में भी कुछ नया नहीं था. गौतम गंभीर ने अपने स्वभाव के अनुसार ही काम किया. इस विवाद के बाद legends Cricket League के Code Of Conduct & Ethics Committee के मुखिया सैय्यद किरमानी ने जांच की बात कही है. उनके मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी ने मैच में या सोशल मीडिया पर गलत आचरण किया है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dna tv show gautam gamdhi s sreesanth fight Legends League Cricket match fixing controversy read Explained
Short Title
DNA TV Show: क्या है वो फिक्सिंग कांड, जिसने गौतम गंभीर-श्रीसंत का मैदान का विवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA TV SHOW
Caption

DNA TV SHOW

Date updated
Date published
Home Title

DNA TV Show: क्या है वो फिक्सिंग कांड, जिसने गौतम गंभीर-श्रीसंत का मैदान का विवाद पहुंचाया सड़क पर, ऐसी है पूरी कहानी

Word Count
1823