डीएनए हिंदी: Ayodhya Deepdaan Mahotsav Updates- अयोध्या एक बार फिर दिवाली के मौके पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाकर दिवाली की शाम को जगमग (Ayodhya Deepdaan Mahotsav) करने की तैयारी की गई है. इस बार का दिवाली सेलिब्रेशन वैसे भी खास है, क्योंकि यह महज रामनगरी को जगमग करने का मौका नहीं है. यह उस दूसरी 'दिवाली' के सेलिब्रेशन की झलक भी होगा, जो अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या ही नहीं समूचे भारत में मनाई जाने वाली है. यह दूसरी दिवाली अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर के उद्घाटन का मौका रहेगा, जब प्रभु श्रीराम वाल्मीकि रामायण की तरह 14 साल बाद नहीं बल्कि पूरे 500 साल का वनवास काटकर दोबारा अपनी जन्मभूमि पर विराजमान होंगे. अयोध्या में इन दोनों ही दिवाली की तैयारियां चल रही हैं. दिव्य दिवाली के लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है और राममंदिर को भी उद्घाटन के लिए Final Touch दिया जा रहाहै. राममंदिर के उद्घाटन और मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर चार हजार संत मौजूद रहेंगे.

समझ लीजिए प्रभु श्रीराम की घर वापसी के लिए कैसी हैं तैयारियां

करीब 500 वर्ष का वनवास काटने के बाद अब मर्यादा पुरुषोत्तम राम अपने उसी आंगन लौटने वाले हैं, जहां उनकी बाल लीलाओं का जिक्र कभी गोस्वामी तुलसीदास ने ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां लिख कर किया था. अब हम आपको वो तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आप समझ पाएंगे कि रामलला का मंदिर कैसा दिखने वाला है और उसकी भव्यता कैसी होगी. राममंदिर का निर्माण कार्य कितना हुआ है. ये तो हम आपको पहले भी कई बार दिखा चुके हैं, लेकिन आज राममंदिर की जो ग्राउंड रिपोर्ट हम आपको दिखाने वाले हैं. उसे देखकर आपको पता चलेगा कि 22 जनवरी को उद्घाटन वाले दिन राममंदिर कैसी छटा बिखेरेगा, जब भगवान श्रीराम अपने महल में विराजमान होंगे.

दिवाली के पावन मौके पर राममंदिर से स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट देखकर आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा कि दो महीने बाद जब राममंदिर में रामलला विराजमान होंगे तो राममंदिर की छटा कितनी अलौकिक और दिव्य होगी. अब हम आपको उस अयोध्या के दर्शन करवाएंगे. जो अपने राम के स्वागत में दुल्हन की तरह सज रही है. हर साल की तरह इस साल भी प्रभु श्रीराम की अयोध्या, एक बार फिर भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए तैयार है. अयोध्या का कोना-कोना राम की धुन में रंगा हुआ है. इस बार अयोध्या में 24 लाख दीपों को एक साथ जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इसीलिए राममंदिर के बाद अब हम आपको अयोध्या से एक और ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे, जिसमें दीपोत्सव के लिए दुलहन की तरह सज रही अयोध्या के दर्शन आप कर पाएंगे.

हर साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है दीपोत्सव

वैसे तो अयोध्या की दिवाली हर साल ही दिव्य होती है, लेकिन इस बार दिवाली पर अयोध्या कुछ ज्यादा ही उत्साहित है. दीपोत्सव से पहले हनुमान गढ़ी में अखंड कीर्तन करते साधु संतों में दिवाली को लेकर ग़ज़ब उत्साह है. पिछले छह सालों से अयोध्या का दीपोत्सव वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है और हर साल अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है, इस बार भी ये परंपरा जारी रहने वाली है.

  • इस बार की दिवाली पर अयोध्या एक अलग ही छटा बिखेरेगी. रामनगरी दीपों की रोशनी से जगमग होगी.
  • सरयू किनारे लेजर शो के माध्यम से श्रीराम के जीवन की झांकी पेश की जाएगी.
  • रूस, श्रीलंका, सिंगापुर, नेपाल के कलाकार दीपोत्सव में रामलीला का मंचन करेंगे.
  • हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर भी अयोध्या में त्रेतायुग के दर्शन होंगे.

सबको लुभा रही है सजी हुई अयोध्या

सजी हुई अयोध्या आज सबको लुभा रही है संत महंत भी इस सजावट को देखने के लिए सड़क पर पहुंच रहे हैं. अयोध्या के संत राजूदास ने जी मीडिया से अपनी पदयात्रा के दौरान बातचीत की और विकास को सराहा. आपको बता दें कि अयोध्या के आकर्षण से हर कोई प्रभावित हो रहा है संत भी इस विकास को अपनी आंखों से देख रहे हैं.

एक तरफ अयोध्या, दिवाली पर दीपोत्सव के लिए तैयार है तो दूसरी तरफ अयोध्या में भव्य राममंदिर भी अपने प्रभु का स्वागत करने के लिए लगभग तैयार हो चुका है यानी अबकी बार अयोध्या में दो दिवाली मनेंगी. एक 12 नवंबर को और दूसरी 22 नवंबर को इसी खुशी में अयोध्या खुशी से नाच रही है. इस बार की दिवाली अयोध्या में हर साल से ज्यादा भव्य, ज्यादा दिव्य और ज्यादा अलौकिक होगी, लेकिन कल्पना कीजिये कि प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या वापस लौटने की खुशी में अयोध्या इतनी जगमग होगी तो जब 500 साल बाद प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर लौटेंगे और राममंदिर में विराजमान होंगे तो इसकी खुशी में कैसी दिवाली मनाई जाएगी.

पूरी दुनिया मना रही दिवाली का सेलिब्रेशन

अयोध्या की दीवाली इस बार कितनी भव्य होगी, इसकी हमने आपको तस्वीरें दिखाई. दिवाली पर अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है. वैसे दिवाली की तैयारी सिर्फ भारत में ही नहीं हो रही है बल्कि Celebration की तैयारी दुनिया भर में हो रही है. दिवाली रोशनी का पर्व है, खुशियों का त्योहार है और अब तो दिवाली विश्व पर्व भी है. अभी तक Christmas को worldwide त्योहार माना जाता है यानि Christmas दुनिया भर में मनता है, लेकिन अब हिंदुओं का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण पर्व दिवाली भी worldwide त्योहार है. दुनिया के बड़े बड़े leaders दिवाली पर दिए जलाते है, लोगों से मिलते है, दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं, दिवाली पार्टी होती है.

भारत का दुनिया में कद बढ़ा है, उसी तरह से दिवाली का पर्व भी विश्व पर्व बना है. दुनिया के बड़े बड़े leaders की दिवाली मनाते हुए हर वर्ष तस्वीरें आती है. कोई भारत से अपने रिश्तों के गहरे होने पर दिवाली के रंग में रंगता है, तो कोई वोट के लिए दिवाली की खुशियां बांटता है. अमेरिका-ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में भारतीयों की अच्छी खासी संख्या है. इन देशों की सरकारें भी भारत की ताकत, संस्कृति और त्योहार को अहमियत देती हैं. इसके पीछे अलग अलग सोच हो सकती है, लेकिन दिवाली जिस तरह से अब दुनिया भर में मनाई जाती है वो हर भारतीय के लिए भी खुश होने की बात है.

US, UK, Sri Lanka, Thailand, Malaysia, Singapore, Indonesia, Australia, New Zealand, Mauritius, Nepal, UAE, Netherlands, Canada समेत कई देशों में Festival of Lights मनाया जाता है. भारत से लेकर विदेश तक, दिवाली मनाने के तरीके और विधियां भले ही अलग है. तारीख और मान्यताएं भी अलग हैं, लेकिन, हिंदुस्तान की ही तरह तमाम देश दिवाली की रात रोशनी से नहाए दिखते हैं. नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता की मनोकामना करते नज़र आते हैं. 

ब्रिटेन के पीएम दे चुके हैं दिवाली की पार्टी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने आधिकारिक निवास 10 Downing Street में दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी की. सुनक ने ब्रिटेन और दुनियाभर में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दीं. दिवाली कार्यक्रम में सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ हिंदू समुदाय के कई लोग शामिल हुए. ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं, इसलिए दिवाली की खुशी उनके चेहरे पर साफ साफ दिखी.

अमेरिका के व्हाइट हाउस में मन रही दिवाली

दिवाली का त्योहार कैसे भारत की सरहदों से बाहर निकलकर दुनिया भर में फैल गया है उसे समझने के लिए अमेरिका की कुछ तस्वीरें आपको दिखाते हैं. ये White house यानि दुनिया की सबसे ताकतवर बिल्डिंग के अंदर की तस्वीरें हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति कोई भी हो, लेकिन व्हाइट हाउस में दिवाली जरूर मनती है. पिछले वर्ष White house में joe biden ने अमेरिका की सबसे बड़ी दिवाली मनाई थी. अमेरिका की उप राष्ट्रपति kamala harris ने भी इस बार अपने घर दिवाली पार्टी आयोजित की, जिसमें संगीत से लेकर डांस तक हुआ.

White House Diwali Celebration

दिवाली जब भी आती है दुनिया की बड़ी-बड़ी बिल्डिगों पर दिवाली की झलक दिखती है. दुनिया भर की इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी से नहा जाती है. जमकर आतिशबाज़ी होती है. इसके Worldwide त्योहार बनने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अब तो कई देशों के Restaurant में दिवाली-थीम वाले menu तक पेश होने लगे हैं.

इंडोनेशिया की संस्कृति में बसे हैं राम

Indonesia में 87 प्रतिशत के करीब मुस्लिम आबादी है और यहां हिंदुओं की संख्या सिर्फ 0.73 फीसदी है,लेकिन इसके बावजूद यहां की संस्कृति में राम बसें है.

  • Indonesia में दिवाली की रौनक और अनुष्ठान 30 दिन पहले शुरु हो जाते हैं.
  • यहां के लोग इन 30 दिनों तक व्रत रखते हैं।
  • 30 दिनों का ये व्रत आत्म नियंत्रण और अपनी कमियों को सुधारने और दिवाली से नई शुरुआत करने के लिए किया जाता है.

हर त्योहार की अपनी खासियत है और धार्मिक मान्यता भी. दिवाली खुशियों का त्योहार है, रोशनी का त्योहार है...और अब दिवाली की रोशनी भारत से बाहर निकलकर पूरी दुनिया में फैल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
DNA TV SHOW ayodhya diwali 2023 celebration pre show of ram manidr ram temple inuguration read all explained
Short Title
DNA TV Show: दोहरी 'दिवाली' के लिए तैयार अयोध्या, जगमग है नजारा, मिल रही राम मंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA TV SHOW
Caption

DNA TV SHOW

Date updated
Date published
Home Title

DNA TV Show: दोहरी 'दिवाली' के लिए तैयार अयोध्या, जगमग है नजारा, मिल रही राम मंदिर उद्घाटन की आहट

Word Count
1532