Michael Jackson वो अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और डांसर जिसके स्टारडम का आज भी किसी से कोई मुकाबला नहीं है. माइकल का ऑरा कैसा था? अगर सवाल कुछ ऐसा हो तो हम 80-90 के दशक का रुख कर सकते हैं. फैंस को बस ये खबर मिलने की देर रहती कि माइकल जैक्सन कहीं परफॉर्म करने वाले हैं सारे टिकट बिक जाते और शो हाउस फुल हो जाता. आज भी माइकल जैक्सन के तमाम फैंस ऐसे हैं, जो इस बात को लेकर एकमत हैं कि उनके जैसा न तो कोई परफ़ॉर्मर हुआ है और न ही कोई हो सकता है.
हो सकता है ऊपर कही गई बातें अमेरिका के लिए सही हों. लेकिन क्या भारत में भी ये फिट बैठती हैं? जवाब हमें तब न में दिखता है जब हम पंजाबी सिंगर परफ़ॉर्मर दिलजीत दोसांझ को देखते हैं. बहुत दिनों के बाद ऐसा हुआ हसी जब स्टेज पर आए किसी परफ़ॉर्मर, उसकी परफॉरमेंस और उसके ऑरा ने हमें विस्मय में डाला है.
जी हां बिलकुल सही सुन रहे हैं आप. Dil-Luminati India Tour के तहत अभी बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पंजाबी सिंगर परफ़ॉर्मर दिलजीत दोसांझ ने जो समा बांधा. हर वो शख्स झूमने पर मजबूर हो गया जिसने उस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
गुजरे रविवार को दिल्ली में चला ये इवेंट कितना भव्य था? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो घंटे के आस पास की अपनी परफॉरमेंस में दिलजीत ने लगभग 50,000 दर्शकों का मनोरंजन किया. चाहे वो 5 तारा, डू यू नो, गोएट और प्रॉपर पटोला रहे हों या फिर हस हस, लेमोनेड, किन्नी किन्नी, नैना, इक्क कुड़ी, क्लैश, लवर्स, खुट्टी और पटियाला पैग जैसे हिट गाने. फैंस का इन्हें दिलजीत के मुंह से इन्हें सुनना भर था वो अपने को रोक नहीं पाए और थिरकने पर मजबूर हो गए.
जिक्र प्रोग्राम और दिलजीत के ऑरा का हुआ है. तो हमारे लिए ये बता देना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि भले ही शो के टिकट और पास बहुत महंगे और एक आम आदमी की पहुंच से दूर रहे हों. लेकिन ये दिलजीत का क्रेज ही था कि लोग उन्हें दोगुनी तिगुनी कीमतों पर खरीदने के लिए बेक़रार थे. शो के तहत तमाम लोग स्टेडयम पहुंचे थे और दिलचस्प ये कि कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें टिकट नहीं मिला और उन्हें मायूस लौटना पड़ा.
क्या है दिलजीत में खास? क्यों है लोगों में क्रेज
मौजूदा वक़्त में फैंस के बीच जैसी पॉपुलैरिटी दिलजीत की है, ऐसा लगता है कि दिलजीत दोसांझ को दुनिया का सबसे बड़ा स्टेज परफॉर्मर बनना तय है. इसमें कोई शक नहीं कि माइकल जैक्सन नंबर वन बने रहेंगे. दोसांझ का संगीत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय है और उससे भी ज्यादा मजेदार ये है कि यह शख्स दुनिया भर में धूम मचा रहा है और अपने गानों पर दुनिया को नचा रहा है.
बतौर इंसान दिलजीत में कुछ ऐसी अविश्वसनीय बातें हैं जो उन्हें औरों से अलग करती हैं. जिस विनम्रता के साथ दिलजीत स्वयं को प्रस्तुत करते हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वो इस बात से परिचित हैं कि इंसान वास्तव में बड़ा कैसे बनता है. बात अगर दोसांझ के गानों की हो तो उनके गाने विवादास्पद विषयों से पूरी तरह अलग हैं.
यदि हम पंजाबी पॉप म्यूजिक और इससे जुड़े सिंगर्स का अवलोकन करें तो मिलता है दिलजीत के गानों में बदला लेने की भावना, गुस्सा, हिंसा, बंदूके, फर्जी का स्वैग और 'लड़कियां नहीं हैं. इसके विपरीत हमें दिलजीत के गानों में रूमानियत, सामान्य तौर-तरीके, आस्था, प्रेम और परंपरा जैसे विषय दिखते हैं. यानी शो में पंजाबी संगीत की अति ऊर्जा और भांगड़ा के बोल और बीट्स की अतियथार्थवादीता ने दुनिया को थिरकने पर मजबूर किया हुआ है.
बताते चलें कि अब दिलजीत जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता समेत देश के नौ अन्य शहरों का टूर करेंगे. उनके भारत दौरे का ग्रैंड फिनाले 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा. जैसा रिस्पांस फैंस की तरफ से दिलजीत को मिल रहा है उसको देखकर माना यही जा रहा है कि दिल्ली की तरह ही दिलजीत अन्य शहरों में भी अपना जलवा बिखेरेंगे.
बहरहाल बात दिलजीत को भारत का नया माइकल जैक्सन बताने से शुरू हुई थी. तो हम उनका ऑरा देखकर इतना जरूर कहेंगे कि जो लकीर दिलजीत ने खींच दी है मुश्किल ही है कि कोई उसे पार कर पाए. वजह उनका संगीत है जो कान को अच्छा लगता है और सोने पर सुहागा उसका निर्मल और पवित्र होना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh ने दिल्ली में साबित कर ही दिया, वो इंडियन Michael Jackson हैं!