Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा (BJP) ने 27 साल बाद सरकार बना ली है. भाजपा ने रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) को मुख्यमंत्री बनाकर यह भी स्पष्ट कर दिया है कि महिलाए उनके अहम फोकस में है. नई सरकार के गठन के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि भाजपा अपने चुनावी घोषणपत्र में किए वादे के तहत महिलाओं को हर महीने महिला समृद्धि योजना (Mahila Samridhi Yojana) की 2500 रुपये की आर्थिक मदद देने की शुरुआत कब से करेंगी. यह वो घोषणा थी, जिसे दिल्ली के कुल वोटर्स में करीब 46 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली महिलाओं का वोट भाजपा के पक्ष में करने वाली माना गया था. इस आर्थिक मदद का प्रस्ताव पहली कैबिनेट बैठक में पास नहीं कराने को लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना भी साधा था, जिसके बाद सीएम ने 2500 रुपये देने की शुरुआत करने की तारीख घोषित कर दी है. इसके बावजूद हर महिला के मन में ये सवाल है कि ये आर्थिक मदद किसे मिलेगी? क्या वह उस लिस्ट में शामिल होगी या नहीं? चलिए हम आपको इससे जुड़े सारे सवालों का जवाब बताते हैं.

पहले जान लीजिए क्या है महिला समृद्धि योजना
भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए महिला समृद्धि योजना शुरू करने की घोषणा की थी. भाजपा ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. इसके अलावा भाजपा ने गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद और पोषक तत्व उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया था. साथ ही कुछ अन्य ऐलान भी किए गए थे. ऐसे कुछ ऐलान कांग्रेस और आप ने भी किए थे.

किस महिला को मिलेगी ये आर्थिक मदद
क्या महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की सभी महिलाओं को यह आर्थिक मदद दी जाएगी, जिनकी संख्या करीब 71 लाख है? जी नहीं, सभी महिलाओं को यह आर्थिक मदद नहीं दी जाएगी. भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में स्पष्ट तौर पर कहा था कि वह केवल जरूरतमंद गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद देगी. माना जा रहा है कि जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 3 लाख रुपये सालाना से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा यानी यह किस्त हर महीने दी जाएगी. हालांकि सरकारी नौकरी वाली महिलाओं को इसके दायरे से बाहर रखा जा सकता है. यदि गरीबी रेखा के आंकड़ों के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो दिल्ली सरकार के डाटा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल जनसंख्या का 14.7% हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे है, जिसकी अंदाजन संख्या 22.93 लाख है. यदि दिल्ली की वोटर लिस्ट के महिला-पुरुष अनुपात के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो 22.93 लाख का 46 फीसदी यानी करीब 11 लाख महिलाएं गरीबी रेखा के नीचे हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है.

कब से मिलनी शुरू होगी ये आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये हर महीने मिलने कब से शुरू होंगे. गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के दिन दिल्ली में महिलाओं को यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. यह दिन 8 मार्च को होता है यानी इस तारीख को पहली बार महिलाओं को यह किस्त मिलेगी.

कैसे करना होगा इस योजना में आवेदन
महिला समृद्धि योजना की किस्त पाने के लिए कैसे आवेदन करना होगा, यह अब तक स्पष्ट नहीं है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में इस बारे में सरकार स्पष्ट गाइडलाइंस जारी कर देगी. हालांकि माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार की अन्य योजनाओं की तरह इसके लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. यह आवेदन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर करना होगा, जहां इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक दिया जाएगा. वैसे आवेदन के बारे में सारी बात सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने पर ही स्पष्ट होगी. आवेदन करने वाले को दिल्ली का आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट और आय प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ेगी. बाकी दस्तावेजों की जानकारी नोटिफिकेशन आने पर ही मिल पाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi mahila samridhi yojana BJP cm rekha gupta announced date when you get rs 2500 know who will get benefit how will apply read all explained
Short Title
Delhi में कब से मिलेंगे महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये, किसे मिलेंगे और कैसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Mahila Samridhi Yojana
Date updated
Date published
Home Title

Delhi में कब से मिलेंगे महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये, किसे मिलेंगे और कैसे होगा आवेदन? जानें तीनों सवालों का जवाब

Word Count
698
Author Type
Author