डीएनए हिंदी: Delhi Katra Expressway Latest News- दिल्ली से सीधे माता वैष्णोदेवी धाम के बेस सिटी कटरा तक पहुंचाने वाले एक्सप्रेसवे (Delhi Katra Expressway) का काम अब बेहद तेजी पर है. इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा होते ही श्रद्धालु दिल्ली से अपनी कार के जरिये सुबह चलकर रात तक माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन कर पाएंगे. दरअसल इस एक्सप्रेसवे की बदौलत दिल्ली से कटरा तक का सफर महज 6 घंटे का रह जाएगा, जिसमें अभी वाया पठानकोट-जम्मू के पुराने रास्ते से जाने पर 12 से 15 घंटे तक का वक्त लगता है. इतना ही नहीं इस एक्सप्रेसवे से जाने पर दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 5 घंटे के बजाय 2 घंटे में और दिल्ली से अमृतसर तक की दूरी महज 4 घंटे में पूरी हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर इसके जल्द ही पूरा होने की संभावना जग रही है.
670 किलोमीटर लंबा है एक्सप्रेसवे, 8 लेन तक होगा निर्माण
दिल्ली के बाहर हरियाणा के झज्जर जिले से शुरू होने वाला दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे करीब 590 किलोमीटर लंबा है. यह दिल्ली से चंडीगड़, लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर होते हुए कटरा पहुंचेगा. फिलहाल इसका निर्माण 4 लेन का हो रहा है, लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 8 लेन का किया जाएगा.
अभी बन रहे हैं पैकेज 1 और 2
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का काम अभी दो पैकेज में चल रहा है. पैकेज-1 के तहत दिल्ली से लुधियाना होते हुए गुरदासपुर तक 397.7 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे नाकोदर से 99 किलोमीटर लंबी कनेक्टिंग रोड के जरिये अमृतसर तक पहुंचाया जाएगा. इस 90 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 35 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
Delhi-Katra #Expressway Package 1 & 2 update from #Haryana
— Infra News India (INI) (@TheINIofficial) August 29, 2023
PC: @DetoxTravellerr#Delhi #Punjab pic.twitter.com/KcY4mC7KSF
पैकेज-2 में पहुंचेगा कटरा तक एक्सप्रेसवे
पैकेज-2 के तहत गुरदासपुर से पठानकोट और फिर वहां से वाया जम्मू होते हुए कटरा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. इसका निर्माण पूरा होने से दिल्ली से वैष्णोदेवी के कटरा तक का मौजूदा 730 किलोमीटर लंबा सफर महज 590 किलोमीटर का रह जाएगा. साथ ही दिल्ली-कटरा के बीच का ट्रैवल टाइम भी करीब 8 घंटे कम हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की औसत गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कैसे हो पाएंगे सुबह निकलकर रात में दर्शन
यदि आप दिल्ली से अपने वाहन के जरिये माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो सुबह निकलकर रात में दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए आप दिल्ली से सुबह 6 बजे चलने पर भी लगातार सफर करने की स्थिति में दोपहर 12 बजे तक कटरा पहुंच जाएंगे. कटरा में थोड़ा आराम करने के बाद आप वैष्णो देवी धाम की चढ़ाई शुरू कर सकते हैं. कटरा से धाम तक की 14 किलोमीटर की चढ़ाई आराम से 4 से 5 घंटे में पूरा हो जाती है यानी आप 2-3 बजे भी चढ़ाई शुरू करते हैं तो 8-9 बजे तक धाम पर पहुंचकर आप माता के दर्शन कर पाएंगे और अगले दिन वापस दिल्ली भी लौट पाएंगे.
इन शहरों को भी होगा लाभ
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे बनने से हरियाणा के कई शहरों का देश की राजधानी से सफर बेहद आसान हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिये हरियाणा के झज्जर, सोनीपत, रोहतक, जींद, करनाल और कैथल जिले जुड़ेंगे, जबकि पंजाब के पटियाला, अमृतसर, संगरूर, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों तक पहुंच आसान होगी. इन सभी को लिंक रोड के जरिये एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. चंडीगढ़ तक का सफर भी 20 किलोमीटर कम हो जाएगा. अमृतसर का सफर करीब 100 किलोमीटर तक घट जाएगा. साथ ही पठानकोट से गोबिंदसर भी लिंक रोड के जरिये एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली से 2 घंटे में चंडीगढ़, 6 घंटे में वैष्णो देवी पहुंचा देगा ये एक्सप्रेस-वे, जानिए कितना हुआ निर्माण