डीएनए हिंदी: Coronavirus News- देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की चौथी लहर की आहट अब तेज होने लगी है. अमेरिका में कहर बरपा रहे नए कोरोना वेरिएंट XBB 1.5 के देश में केस मिलने की खबरों के बीच लगातार तीसरे सप्ताह नए कोविड-19 (Covid-19) केस में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. इसमें कर्नाटक चिंता का सबब बना हुआ है, जहां नए केस ज्यादा मिल रहे हैं. इस बीच बढ़िया खबर ये है कि देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या तेजी से घट रही है. पिछले एक सप्ताह के दौरान ही डेली एक्टिव कोरोना केस (Daily Active Corona Cases) की संख्या तकरीबन 1,000 घट चुकी है. इसके अलावा एक अच्छी खबर तीन साल में पहली बार वीकली डेथ डाटा (Weekly Death Data) भी घटकर सिंगल फिगर में आ गया है.
पिछले तीन सप्ताह में ऐसे बढ़े हैं नए केस
देश में 8 से 14 दिसंबर तक 1170 नए केस मिले थे. इसके बाद 15 से 21 दिसंबर तक नए केस की संख्या 1,069 दर्ज की गई थी, लेकिन 22 से 28 दिसंबर तक 1,319 और 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक देश में 1,482 नए केस मिले हैं. इस तरह लगातार तीसरे सप्ताह नए केस में मामूली बढ़ोतरी हुई है. यदि इसी दौरान दुनिया के अन्य देशों में मिल रहे नए केस के डाटा पर नजर डाली जाए तो यह माना जा सकता है कि भारत में भी कोरोना की चौथी लहर की आहट मिलने लगी है.
तीन साल बाद 10 से नीचे आई वीकली डेथ फिगर
पिछले सप्ताह कोरोना के कारण देश में महज 6 मौत ही दर्ज की गई. देश में कोरोना की शुरुआत के बाद मार्च, 2020 में तेजी से नए केस और इस महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ा था. इसके करीब तीन साल बाद अब यह पहला मौका है, जब कोरोना से होने वाली मौत की वीकली फिगर 10 से नीचे आई है.
175 नए केस मिले, नहीं हुई कोई भी मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union health ministry) के डाटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 175 नए कोरोना केस मिले हैं, जबकि एक भी आदमी की इस महामारी से मौत दर्ज नहीं की गई है. देश में अब तक 4,41,45,854 कोरोना केस मिल चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 5,30,707 पर ही टिका हुआ है. कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12% पर है.
98.80% पर पहुंच गया है कोविड-19 रिकवरी रेट
देश में कुल एक्टिव केस 2,570 रह गए हैं, जो मंगलवार के 2,582 एक्टिव केस से 12 कम हैं. करीब एक सप्ताह पहले 28 जनवरी को देश में 3,552 एक्टिव केस थे. इस हिसाब से पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में करीब 1,000 एक्टिव केस घटे हैं. देश में कोविड-19 रिकवरी रेट बढ़कर 98.80% हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश में कोरोना की चौथी लहर की हल्की आहट, लगातार तीसरे सप्ताह बढ़े नए केस, ठीक होने वाले भी बढ़े