अपनी लेग स्पिन से दुनिया के कई बल्लेबाजों के विकेट चटकाने वाले और भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक युजवेंद्र चहल सुर्खियों में हैं. कारण बना है एक सोशल मीडिया पोस्ट. चहल का ये पोस्ट ठीक उस वक़्त आया है, जब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में उनका और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो जाएगा.
जिक्र युजवेंद्र चहल के सोशल मीडिया पोस्ट का हुआ है. तो बता दें कि चहल ने अपनी इंटस्टाग्राम स्टोरी में महान दार्शनिक सुकरात का एक कोट लगाया है. कोट के अनुसार, मौन उन लोगों के लिए गहन संगीत है, जो इसे शोर से परे सुन सकते हैं.
ध्यान रहे करीब 10 मिलियन फॉलोअर्स वाले चहल का शुमार टीम इंडिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में है. जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने वीडियो, फोटोज और रील्स से फैंस से संवाद स्थापित करते हैं.
चहल के विषय में एक रोचक तथ्य ये भी है कि, जिस दिन से उनके और धनश्री वर्मा के रोमांस की ख़बरें सामने आईं, उस दिन से उनकी पर्सनल लाइफ पब्लिक डोमेन में आ गई और लोगों के बीच गॉसिप का मुद्दा बन गई.
बता दें कि चहल ने 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की और तब से उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफ़वाहें उड़ीं और उनमें से सबसे ताज़ा अफ़वाह यह है कि यह कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है.
हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, तलाक की अफ़वाहों के बीच एक बड़ा सवाल यह है कि अगर युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से अलग होते हैं तो उन्हें कितना गुजारा भत्ता देना होगा.
पत्नी धनश्री वर्मा को कितना भुगतान करेंगे युजवेंद्र चहल?
भारत में गुजारा भत्ता कानून विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है और यह शामिल लोगों की वित्तीय स्थिति और पत्नी और पति के बीच आय असमानता के अनुसार भिन्न होता है. इस मामले में, चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं. बाकी जैसे नियम कानून हैं शादी की अवधि जितनी अधिक होगी, गुजारा भत्ता की राशि उतनी ही अधिक होगी.
गौरतलब है कि चहल की शादी को चार साल हो चुके हैं, इसलिए उनका गुजारा भत्ता मध्यम अनुपात में हो सकता है और धनश्री चाहें तो गुजारा भत्ता लेने से इनकार भी कर सकती हैं.
यह निर्णय अदालत पर निर्भर करता है और राशि निर्धारित करने में एक कारक यह है कि आश्रित पति या पत्नी को अपने वैवाहिक जीवन के करीब की जीवनशैली बनाए रखनी चाहिए.
बाकि जैसा कि कहा जा रहा है चहल को अपनी कुल संपत्ति के आधार पर अपनी वार्षिक आय का 20 से 30 प्रतिशत धनश्री को देना पड़ सकता है. बहरहाल चहल और धनश्री का तलाक होता है या नहीं इसका फैसला तो वक्त करेगा लेकिन इस रिश्ते पर फैंस की पैनी नजर ज़रूर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Divorce हुआ तो Dhanashree को Alimony में कितना पैसा देंगे Yuzvendra Chahal?