दुनिया में सबसे सस्ता क्या है? महंगे की श्रेणी में क्या आएगा? पहली नजर में देखें तो दोनों सवाल बहुत बेसिक हैं. दौर सोशल मीडिया का है. इसलिए यदि इन सवालों का अवलोकन किया जाए तो जैसा माहौल है, शायद किसी स्त्री का चरित्र एक ऐसी चीज है जिसे इस ब्रह्माण्ड में सबसे सस्ता माना जाता है. इसी तरह एक पुरुष का 'मेल ईगो' इस दुनिया की सबसे महंगी वस्तु है. हो सकता है ये बातें छद्म बुद्धिजीवियों को. वोक महिलाओं को, समानता और एकरूपता की बातें करने वाले सोशलाइट पुरुषों को आहत कर जाए. यदि ऐसा होता है तो उन्हें कहीं दूर न जाकर टीम इंडिया के बॉलर युजवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रुख करना चाहिए.

बीते दिनों दुबई स्टेडियम में इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के फाइनल मैच के दौरान यूं तो कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. लेकिन पोडियम में बैठकर मैच का लुत्फ़ लेते युजवेन्द्र चहल और आरजे महवश की वायरल तस्वीर, वो तस्वीर बनी, जो X और इंस्टाग्राम पर टॉप ट्रेंड में रही. इस तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन आए.

अब भी इस वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रियाओं की बरसात हो रही है. सोशल मीडिया पर चहल को Heartthrob, Stud, Dude जैसी संज्ञा और विशेषणों से नवाजा जा रहा है. वहीं जिक्र धनश्री का हो तो कुलटा और बदचलन से लेकर मौकापरस्त और बेचारी तक धनश्री के विषय में ऐसी तमाम बातें की जा रही हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि, बतौर समाज हम सच में एक स्त्री को किस नजर और नजरिये से देखते हैं. 

एक ऐसे वक़्त में जब तलाक की अफवाहों के बीच आरजे महवश संग मैच 'एन्जॉय' करने के कारण 'मर्दों' के बीच चहल 'मर्द' और धनश्री वर्मा विलेन बन ही गए हैं.  तो ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि भले ही हम स्त्री के अधिकारों, उसके सम्मान में कितनी भी गोष्ठियां, समारोह या डिबेट क्यों न कर लें. लेकिन सच्चाई यही है कि एक स्त्री के सम्मान से, उसकी खुशियों से हमें कोई मतलब है ही नहीं.  

यानी जब तक एक स्त्री पांव की जूती बन रह रही है तब तक सब ठीक है. जैसे ही उसने इसका विरोध किया 1000 लोग सामने आ जाते हैं उसे कुलटा कहने और चरित्रहीन बताने के लिए. 

धनश्री हों या फिर वो चहल हों, दोनों सेलिब्रिटी हैं. दोनों की अपनी पर्सनल और सोशल लाइफ है. दोनों ही इतने समझदार हैं कि अपने फैसले ले सकते हैं. इसलिए हम भी इसपर कुछ बहुत ज्यादा नहीं कहेंगे.

मामले के मद्देनजर हमारा सवाल बस इतना है कि जिस तरह पोडियम में आरजे महवश संग चहल हंस रहे थे, मुस्कुरा रहे थे, मैच को 'एन्जॉय' कर रहे थे. वैसा ही कुछ अगर धनश्री ने किया होता तो क्या होता? 

भले ही भारत महिलाओं को देवी मानकर पूजने वाला देश है लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारे घर परिवार से लेकर गली मोहल्ले, चौक चौराहे तक राक्षसों की एक ऐसी फ़ौज है. जिसका उद्देश्य हमेशा ही देवी का तिरस्कार करना, उसे नीचा दिखाना रहता है. 

आरजे महवश संग मैच एन्जॉय करते चहल ने जो किया उसपर हैरत इसलिए भी नहीं है क्योंकि जो उन्होंने किया वो उनके DNA में है. पितृसत्ता की दहलीज पर पले बढ़े चहल होते कौन हैं जो पत्नी वियोग में जान दें. आखिर उन्हें यार दोस्तों को, जमाने को अपनी मर्दानगी दिखानी भी तो है.

बाकी इस बात में भी कोई शक नहीं है कि जैसी अप ब्रिंगिंग समाज में हमारी हुई, वो मर्द ही क्या जिसे एक औरत को धिक्कारना उसका चरित्र हनन करना न आए. यूं भी महिलाएं कमजोर हैं और वो बहादुर ही क्या जिसे कमज़ोर का शोषण करना, उसे नीचे दिखाना न आता हो. 

बाकी पति चहल संग अपनी पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर कर इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट करने वाले धनश्री ने उन लोगों को जवाब दे दिया है जो उनकी नीयत के साथ-साथ कैरेक्टर को सवालों के घेरे में डाल रहे थे.

बताते चलें कि धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसके अलग-अलग अर्थ निकाले तो जा ही रहे हैं सतह ही उसे चहल और महवश से जोड़कर भी देखा जा रहा है.  

धनश्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है.’धनश्री के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. यूजर्स यही मान रहे हैं कि उन्होंने अपनी शादी बचाने के लिए बड़े दिल का परिचय दिया और चुप्पी तोड़ी है.

धनश्री और चहल की शादी बचती है या नहीं इसका जवाब हमें आने वाला वक़्त दे देगा. लेकिन जिस तरह चहल आरजे महवश के साथ मौज कर रहे हैं, ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा वो इस शादी को बचाने के लिए सीरियस हैं.

कुल मिलाकर जिस बेशर्मी का परिचय चहल दे रहे हैं कहीं न कहीं उन्होंने उस कहावत को अपने जेहन में बसा लिया है जिसमें कहा गया है कि मर्द और घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते.

Url Title
After Yuzvenbra Chahal pic viral with RJ MAHVASH In Dubai Champions Trophy 2025 Question is what if Wife did same dhanashree verma cryptic post on insta viral
Short Title
RJ Mahvash संग Chahal की मौज 'मर्दानगी', Dhanshree ऐसा कुछ कर लेतीं तो?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दुबई में आरजे महवश संग चहल की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है
Date updated
Date published
Home Title

Dubai में RJ Mahvash संग Chahal की मौज 'मर्दानगी', Dhanshree ऐसा कुछ कर लेती तो बन जाती 'बदचलन!'

Word Count
827
Author Type
Author
SNIPS Summary
Dubai में RJ Mahvash संग Chahal की मौज 'मर्दानगी', Dhanshree ऐसा कुछ कर लेती तो बन जाती 'बदचलन!'