डीएनए हिंदी: घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियो को जब आईपीएल में जगह मिलती है तभी लोग उन्हें पहचान पाते हैं लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जिसने अपनी गेंदबाजी के दम पर तहलका मचा रखा है. जिनका नाम है विद्वत कवेरप्पा. 24 साल के फास्ट बॉलर ने दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन से खेलते हुए  वेस्ट जोन के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया है. कवेरप्पा ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर ताबड़तोड़ तरीके से 7 विकेट झटके और उनकी इस धारदार गेंदबाजी के चलते वेस्ट जोन की टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लुढ़क गया.

विद्वत कवेरप्पा ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में साउथ जोन के लिए अपनी गेंदबाजी के चलते गेम चेंजर साबित हुए और इसी लिए उन्हें दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. उन्होंने पहली पारी में 19 ओवर्स डाले और 5 ओवर मेडन करते हुए 53 रन देकर वेस्ट जोन के 7 विकेट झटके. इस गेंदबाजी के चलते ही मैच पूरी तरह से साउथ जोन की पकड़ में चला गया.

यह भी पढ़ें- 'डर लगता है आजकल, मेरा कोई दोस्त नहीं' क्या अंदर से टूट गए हैं Prithvi Shaw  

खास है कवेरप्पा की बॉलिंग 

 विद्वत कवेरप्पा की बात करें तो उनका जन्म 25 फरवरी 1999 को हुआ था. वे अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 विकेट ले चुके है. उन्होंने 8 लिस्ट ए मैचों में भी 17 विकेट लिए है. इतना ही नहीं, 8 टी20 मैचों में भी विद्वत 18 विकेट ले चुके हैं. विद्वत की गेंदबाजी की ताकत यह है कि वे गेंद को विकेट के दोनों ओर मूव करा सकते हैं, मतलब वे इन स्विंगर और आउटस्विंगर दोनों ही बेहतरीन तरीके से डाल सकते हैं. 

सेलेक्टर्स की पड़ गई नजर 

बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2023 फाइनल में कवेरप्पा ने जिस तरह से गेंदबाजी की है, वे सभी सेलेक्टर्स की नजर में भी आ चुके हैं. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में कवेरप्पा को खेलने का मौका जरूर मिलेगा. पुजारा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों को आउट करने के चलते वे राष्ट्रीय चर्चा का विषय़ भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम को मिला नया लाल, विदेशी धरती पर पहली ही पारी में ठोका शतक

12 मैचों में 49 विकेट लेकेर छोड़ी छाप

विद्वत कवेरप्पा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ये आंकड़े उसके गवाह हैं. 

मैच-12    
विकेट- 49    
बेस्ट बॉलिंग इनिंग- 7/53    
बेस्ट बॉलिंग मैच- 8/104    
बॉलिंग एवरेज- 18.69    
इकोनॉमी- 2.59

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is Vidwath Kaverappa taken 7 wickets in duleep trophy 2023 final became man of the match
Short Title
कौन हैं Vidwath Kaverappa, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गेंदबाजी से बल्लेब
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
who is Vidwath Kaverappa taken 7 wickets in duleep trophy 2023 final became man of the match
Caption

Vidhwath Kaverappa

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Vidwath Kaverappa, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गेंदबाजी से बल्लेबाजों को किया ढेर