IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले एक बुरी खबर आई है. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुबई में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. विराट कोहली के घुटने में चोट (Virat Kohli Injury) लगने की खबर आई है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है. हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि कोहली रविवार दोपहर में फाइनल मैच शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे. फिलहाल टीम के फिजियो उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. उधर, शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी टीम के बाकी प्लेयर्स से अलग दिखाई दिए. दोनों के टीम इंडिया की प्रैक्टिस छोड़कर गायब रहने से कई तरह के सवाल उठे हुए हैं.
विराट कोहली को कैसे लगी है चोट
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Geo News ने विराट कोहली को प्रैक्टिस सेशन के दौरान घुटने में चोट लगने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली को यह चोट Dubai स्थित ICC Academy में प्रैक्टिस के दौरान उस समय लगी, जब वे तेज गेंदबाजी पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान एक गेंद सीधी उनके घुटने से टकराई, जिसके बाद उन्हें दर्द में देखा गया है. भारतीय स्टार बल्लेबाज ने इसके बाद प्रैक्टिस बंद कर दी. टीम फिजियोथेरेपिस्ट ने तत्काल उनके घुटने पर पेनकिलर स्प्रे लगाया और उसके बाद घुटने को टेप से लपेटा है. फिलहाल विराट की चोट को लेकर टीम मैनेजमेंट ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं विराट?
विराट कोहली मैच खेल पाएंगे या नहीं, यदि यह पूछा जाए तो उनके जज्बे को देखते हुए माना जा रहा है कि 90% फिट होने पर भी वे मैदान में दिखाई नहीं देंगे. चोट लगने के बाद घुटने में दर्द के बावजूद विराट कोहली मैदान छोड़कर नहीं गए. उन्होंने वहीं बैठकर बाकी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस की निगरानी की और जूनियर प्लेयर्स को टिप्स भी दी. भारतीय कोचिंग स्टाफ के सूत्रों ने बताया कि विराट की चोट मामूली है और वे रविवार को मैच से पहले फिट हो जाएंगे.
बेहद अहम रहा है विराट का परफॉर्मेंस
विराट कोहली का परफॉर्मेंस दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 100 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की जोरदार पारियों से टीम की जीत सुनिश्चित की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वे असंभव से कैच का शिकार हो गए थे, वरना उस दिन भी गेंद उनके बल्ले के बीच में लगती दिखाई दे रही थी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनका फाइनल में खेलना या नहीं खेलना बेहद अहम माना जा रहा है.
गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं कोहली
विराट कोहली अब तक ट्रॉफी में दुबई की धीमी और टर्न लेने के कारण बल्लेबाजी के लिए मुश्किल दिख रही पिच पर 72.33 के औसत और 83.14 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बना चुके हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 227 रन बना चुके बेन डुकेट से महज 10 रन पीछे हैं. इसके अलावा कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ने के भी करीब हैं. गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 791 रन बनाए थे, जबकि कोहली अब तक 746 रन बना चुके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

फाइनल से पहले Team India के लिए बुरी खबर, Virat Kohli को लगी चोट? पढ़ें कैसी है हालत