Viral Video: दिल्ली में शायद ही कोई होगा जो क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा का नाम नहीं जानता होगा. जानना भी चाहिए, क्योंकि राजकुमार शर्मा ही वो शख्स हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली जैसा हीरा तराशकर दिया था. विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Virat Kohli Childhood Coach Rajkumar Sharma) दो दिन पहले यानी 23 फरवरी की रात एक लाइव इंटरव्यू में व्यस्त थे. इसी दौरान उनके फोन की घंटी बजी. फोन स्क्रीन देखते ही राजकुमार बोले,'उसी का फोन है.' इतना कहते ही राजकुमार ने लाइव इंटरव्यू बीच में ही रोक दिया. दरअसल यह फोन विराट कोहली का था, जो पाकिस्तान के खिलाफ दुबई की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी मैच (Champions Trophy 2025) में शतक ठोककर टीम इंडिया (Team India) को जिताने की खुशी अपने कोच के साथ शेयर करना चाहते थे. राजकुमार शर्मा भी अपने चेले के बैट की लंबे समय से चल रही खामोशी टूटने के कारण बेहद खुश थे.
फोन सुनने के बाद दोबारा शुरू किया इंटरव्यू
विराट का फोन आते ही राजकुमार शर्मा ने लाइव इंटरव्यू बीच में ही रोका और तत्काल कैमरे से दूर चले गए ताकि अपने शिष्य के साथ शांति से यह खुशी बांट सकें. थोड़ी देर बाद वे वापस लौटे तो उनके चेहरे पर और ज्यादा बड़ी मुस्कुराहट उनकी खुशी का नजारा खुद दिखा रही थी. उन्होंने दोबारा इंटरव्यू शुरू करते हुए कहा,'मैंने उसे बधाई दी है. आप ऐसे समय सबसे ज्यादा खुशी महसूस करते हैं.' यह महज एक नजारा है, विराट कोहली और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की रिलेशनशिप का. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली अपनी सफलता में अपनों को याद करना नहीं भूलते हैं. हर शतक के बाद जहां वे अपना लॉकेट चूमकर अपनी पत्नी के साथ खुशी बांटते हैं, वहीं पारी खत्म होने पर अपने बचपन के कोच को भी याद करते हैं, जिन्होंने उन्हें एक क्रिकेटर बनाने में सबसे अहम रोल निभाया था.
so the first call kohli made was to his childhood coach, he’ll never forget his roots ❤️ pic.twitter.com/xYRoHYXEuO
— sir jacob bethell 🏴 (@bet_helll) February 24, 2025
'उम्मीद है अब आप नहीं पूछोगे कि कोहली फॉर्म में नहीं है'
विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ 51वां शतक बनाते हुए देखने के लिए राजकुमार शर्मा खुद दुबई में ही मौजूद थे. वहां उन्होंने PTI Videos को दिए इंटरव्यू में कहा,'अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है?' दरअसल यह कोहली का नवबंर 2023 के बाद पहला वनडे शतक था. इस दौरान 36 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर बड़ी पारियों से मरहूम दिखाई दिए हैं, लेकिन राजकुमार शर्मा तब भी हर बार यही कहते रहे कि विराट कोहली कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं हो सकते. उन्होंने कोहली के शतक लगाने के बाद कहा,'जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि वह बड़े मैच का प्लेयर है और यही बात उसने आज साबित की है. वह हमेशा कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बढ़िया खेल दिखाते हैं. वह ऐसा पिछले काफी सालों से कर रहे हैं. वह वो शख्स हैं, जिन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.'
'मुझे विराट पर पूरे देश का मान बढ़ाने के लिए गर्व'
विराट कोहली ने अपने शतक के दौरान सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने का भी श्रेय हासिल किया. अब वे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों की लिस्ट में केवल कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. उनकी इस उपलब्धि पर भी राजकुमार शर्मा खुशी से फूले दिखाई दिए. उन्होंने कहा,'51वें वनडे शतक और 82वें ओवरऑल शतक से अलग उन्होंने 14,000 वनडे रन भी पूरे किए. यह बड़ा अचीवमेंट है और मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने पूरे देश का मान बढ़ाया है. हम बेहद खुश हैं कि वह पूरे देश को खुशियां दे रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Virat Kohli ने शतक लगाकर बचपन के कोच को किया फोन, लाइव इंटरव्यू दे रहे राजकुमार शर्मा किया कुछ ऐसा, देखें Video