ICC Age Rule For International Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटर खेल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के 'नाबालिग' वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की हो रही है. वैभव ने IPL 2025 में अब तक अपने खेल से हर किसी को हैरान कर दिया है और फैंस को दीवाना बना दिया है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए जिस तरह की बल्लेबाजी वैभव ने सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ की, उससे उनके टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की बात होने लगी है.
14 साल के वैभव ने महज 35 गेंद में शतक ठोक दिया, जो आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल (Chris Gayle) के बाद दूसरा सबसे तेज शतक है. अब हर कोई जानना चाहता है कि इस युवा को इंटरनेशनल क्रिकेट में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की नीली जर्सी में कब देखने का मौका मिलेगा? इसका कारण ये भी है कि यदि वैभव को अभी टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वे सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल क्रिकेटर का रिकॉर्ड पाकिस्तान से छीनकर फिर से भारत की झोली में डाल देंगे, लेकिन आपको बता दें कि इस सपने के सच होने में एक बहुत बड़ी बाधा है. यह बाधा आईसीसी का वह नियम है, जो किसी क्रिकेटर की इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की योग्यता तय करता है. चलिए इस बारे में आपको बताते हैं.
पहले जान लीजिए यदि वैभव खेले तो टूटेगा किसका रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में यदि वैभव को अभी खेलने का मौका मिल जाता है तो वे पाकिस्तान के हसन रजा (Hasan Raza) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हसन रजा ने महज 14 साल 227 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. हसन रजा ने इस उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला था. इसके साथ ही हसन रजा ने 24 अक्टूबर, 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हसन रजा ने पाकिस्तान के ही मुश्ताक मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 15 साल 124 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लाहौर में खेला था. तीसरे नंबर पर भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं, जिन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ 16 साल 267 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं.
वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं तोड़ सकते हसन रजा का रिकॉर्ड?
हसन रजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते समय इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उम्र को लेकर कोई नियम तय हीं कर रखा था. साल 2020 में आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कुछ योग्यताएं तय की हैं. इनमें न्यूनतम उम्र भी शामिल है. आईसीसी के बनाए नियमों के हिसाब से किसी भी क्रिकेटर को 15 साल से कम उम्र में इंटरनेशनल मैच में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इस नियम के चलते ही वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका अगले साल 27 मार्च को अपना 15वां बर्थडे मनाने के बाद ही मिल सकता है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के ही नाम पर बरकरार रहेगा.
BCCI चाहे तो खेल सकते हैं वैभव
ऐसा नहीं है कि आईसीसी का Age Limit Rule होने के कारण वैभव अभी देश के लिए खेल नहीं सकते हैं. दरअसल आईसीसी ने अपने नियम में एक लचीलापन रखा हुआ है. यदि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चाहे तो वैभव को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के योग्य बताकर आईसीसी से उन्हें टीम में लेने की अनुमति मांग सकता है. बीसीसीआई के आवेदन पर आईसीसी कुछ खास टेस्ट कराएगी, जिनमें पास होने पर वैभव को 15 साल से कम उम्र में भी टीम इंडिया के लिए खेलने की अनुमति मिल सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के लिए करना होगा इंतजार, जानिए ब्लू जर्सी की राह में आ रहा कौन सा नियम