Sri Lanka Lowest Test Score: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपने इतिहास का सबसे शर्मनाक कारनामा किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 सीजन में डरबन टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में महज 42 रन के स्कोर पर आउट हो गई है. यह श्रीलंका का टेस्ट क्रिकेट में आज तक का सबसे कम स्कोर है. इतना ही नहीं श्रीलंकाई पारी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने महज एक घंटा ही चल सकी. पहली पारी में साउथ अफ्रीका को महज 191 रन पर आउट करने के बाद खुशी से इतरा रही श्रीलंका जब खुद बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. 42 रन के शर्मनाक स्कोर पर आउट होने के साथ ही श्रीलंका ने ऐसा रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है, जो पिछले 100 साल के दौरान कोई टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम नहीं कर सकी है. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 3 विकेट पर 114 रन बनाकर अपनी बढ़त को 262 रन तक पहुंचा दिया है.

83 गेंद में ही पवेलियन लौट गई पूरी श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका के कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी दी थी. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें कप्तान तेम्बा बावुमा ने 70 रन और केशव महाराज ने 24 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि विश्वा फर्नांडो और प्रबाथ जयसूर्या को 2-2 विकेट मिले. इसके बाद जब श्रीलंकाई बल्लेबाज विकट पर उतरे तो साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यान्सन को खेलना उनके लिए भारी हो गया. यान्सन ने महज 13 रन देकर 7 विकेट लेते हुए श्रीलंका को अपने टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. यह यान्सन की करियर बेस्ट बॉलिंग फिगर है. कगिसो रबाडा ने 1 और गेराल्ड कोएत्जे ने 2 विकेट लिए. श्रीलंका के लिए कामिंदु मेंडिस (13 रन) और लाहिरू कुमारा (नॉटआउट 10 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. बाकी टीम में 5 बल्लेबाज 0 रन पर आउट हुए, जबकि अन्य बल्लेबाज भी दहाई से नीचे ही रहे. पूरी श्रीलंकाई टीम महज 83 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गई.

100 गेंद से कम पर आउट होने वाली 100 साल में पहली टीम
श्रीलंकाई टीम ने महज 83 गेंद में आउट होकर ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो पिछले 100 साल में किसी टीम के खाते में दर्ज नहीं हुआ. श्रीलंका की पारी पिछले 100 साल में सबसे कम गेंद तक चलने वाली पारी है. ओवरऑल यह शर्मनाक रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ही नाम पर है, जो 1924 के एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 75 गेंद ही खेलकर 30 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद श्रीलंका की टीम ने अब सबसे कम गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है.

श्रीलंका की पारी में बने ये भी रिकॉर्ड

  • 71 रन इससे पहले श्रीलंका का सबसे कम टेस्ट स्कोर था, जो श्रीलंकाई टीम ने 1994 में कैंडी की पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
  • श्रीलंका का 42 रन का स्कोर डरबन के किंग्समीड स्टेडियम की पिच पर किसी भी टीम का आज तक का सबसे छोटा स्कोर है.
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी श्रीलंका ने किसी भी टीम का सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है.
  • साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इससे पहले 2013 में केपटाउन की पिच पर न्यूजीलैंड की टीम को महज 45 रन पर आउट किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sri lanka vs south africa Durban Test srilanka lowest test score made shameful cricket record in 100 years marco-jansen read Cricket News
Short Title
साउथ अफ्रीका के सामने श्रीलंका ने बनाया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जो 100 साल में कभी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sri Lanka vs South Africa Durban Test: मार्को यान्सन की गेंदबाजी को खेलना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया.
Caption

Sri Lanka vs South Africa Durban Test: मार्को यान्सन की गेंदबाजी को खेलना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया.

Date updated
Date published
Home Title

साउथ अफ्रीका के सामने श्रीलंका ने बनाया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जो 100 साल में कभी नहीं बना

Word Count
604
Author Type
Author