डीएनए हिंदी: कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी तेज शुरूआत दी. पाकिस्तानी ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया. साथी ओपनर इमाम उल हक के आउट होने के बाद अब्दुल्लाह शफीक ने शान मसूद के साथ शतकीय और विस्फोटक साझेदारी की. शान हालांकि बाद में 47 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी ओर अब्दुल्लाह शफीक का कहर जारी रहा. अब्दुल्ला ने 99 गेंदों टेस्ट मैच के लिहाज से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बना दिए.
शान मसूद के आउट होने के बावजूद अब्दुल्लाह कप्तान बाबर आजम के साथ भी गेंदबाजों को परेशान करने की कोशिश में पीछे नहीं रहे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने श्रीलंका के 166 रनों के जवाब में अब तक 145 रन बना लिए है. इस समय क्रीज पर कप्तान बाबार आजम के साथ अब्दुल्लाह शफीक क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम से झांकते नजर आए रोहित शर्मा तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स
श्रीलंकाई बल्लेबाजों की खुली पोल
बता दें कि इससे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाजों को प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजी ब्रिगेड नसीम शाह और अबरार अहमद की गेंदबाजी के आगे बिखर गई. श्रीलंका की पारी के शुरुआती चार विकेट महज 36 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद पारी को धनंजय डि सिल्वा ने संभाला.
एक तरफ से श्रीलंका के विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर धनंजय डि सिल्वा खड़े थे लेकिन अबरार अहमद की फिरकी के जाल में वो भी फंस गए. सिल्वा के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी बिखर गई. श्रीलंका 166 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें- Asia Cup में कितनी बार होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, जानें क्या है पूरा समीकरण
पाकिस्तान ने की बेहतरीन गेंदबाजी
पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी हुई जिसका नतीजा ये रहा कि पहले ही दिन टेस्ट मैच पर पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली. अबरार अहमद ने 4 नसीम शाह ने 3 नोमान अली झटके जबकि एक विकेट शाहीन अफरीदी के हिस्से में भी आया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पहले ही दिन निकाल दी श्रीलंका की हवा, मजबूती से दे रहा बाबर का साथ