SA vs ENG CT 2025 Match: पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खिताब की दावेदार इंग्लैंड को घोर बेइज्जती के साथ अपने देश लौटना पड़ेगा. शनिवार को कराची में खेले गए ग्रुप-बी के आखिरी मैच में भी इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से करारी मात दी है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड का टूर्नामेंट में सफर बिना एक भी मैच जीते ही खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने धांसू परफॉर्मेंस दिखाते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को महज 179 रन पर लुढ़का दिया था. मार्को जेनसन और वियान मुलडर ने 3-3 विकेट चटकाए थे. साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल का टिकट नेट रनरेट के आधार पर इसके साथ ही पक्का हो गया था, लेकिन आर वान डेर डुसेन ने 87 गेंद में नॉटआउट 72 रन और हेनरी क्लेसेन ने 56 गेंद में धुआंधार 64 रन ठोककर अपनी टीम को जीत के साथ आखिरी-4 का पक्का टिकट दिला दिया. साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 181 रन बनाकर 125 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

जीत के साथ ग्रुप-B में टॉप पर रहा अफ्रीका, 5 मार्च को खेलेगा सेमीफाइनल
इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप-बी की अंकतालिका में टॉप पर आ गई है. मैच से पहले 4 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर थी, जिसने एक मैच जीता था और उसके दो मैच रद्द होने के कारण 1-1 अंक मिले थे. इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका के भी 4 अंक हो गए, लेकिन नेट रनरेट में ऑस्ट्रेलिया से आगे होने के कारण उसे तालिका में पहला स्थान मिला है. साउथ अफ्रीका की टीम अब 5 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी, जिसमें उसकी प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होने वाले ग्रुप-ए के आखिरी मैच से होगा. यदि साउथ अफ्रीका का मुकाबला सेमीफाइनल में भारत से हुआ तो उसे दुबई जाना पड़ेगा. यदि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होगा तो वो पाकिस्तान में खेला जाएगा.

इंग्लैंड की टीम एक पल के लिए भी नहीं दिखी मुकाबले में
इंग्लैंड की टीम पहले ही टूर्नामेंट में होड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन उसका बचा हुआ मनोबल भी अपने कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के टूर्नामेंट के बीच में ही इस्तीफा देने से गिर गया था. इसका असर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला. बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन कराची की पिच पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड एक पल भी मुकाबले में नहीं दिखी. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने 39 रन देकर 3 विकेट और वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने 25 रन देकर 3 विकेट लेते हुए इंग्लैंड की टीम को 38.2 ओवर में ही 179 रन पर समेट दिया. लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिए, जबकि स्पिनर केशव महाराज को 2 विकेट मिले. इंग्लैंड के लिए जो रूट (Joe Root) ने 44 गेंद में सर्वाधिक 37 रन बनाए. बेन डकेट ने 24, जोस बटलर ने 27 और जोफ्रा आर्चर ने 25 रन का योगदान दिया.

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने धोए अंग्रेज गेंदबाज
टारगेट का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका ने तीसरे ओवर में पहला विकेट खोया, लेकिन अंग्रेज टीम किसी भी समय मैच में जीत की तरफ बढ़ती नहीं दिखी. Rassie van der Dussen ने 87 गेंद में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नॉटआउट 87 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लेसेन (Heinrich Klaasen) ने 56 गेंद में 11 चौकों से 64 रन बनाकर अंग्रेज गेंदबाजों का हौसला पूरी तरह तोड़ दिया. दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दिला दी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
SA vs ENG CT 2025 Match Updates South africa beaten england by 7 wickets in last group match in Karachi England vs South Africa Read Champions Trophy 2025 Updates
Short Title
SA vs ENG: इंग्लैंड की घोर बेइज्जती, आखिरी मैच में भी साउथ अफ्रीका ने हराया, बिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA vs ENG मैच में Heinrich Klaasen ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई है.
Caption

SA vs ENG मैच में Heinrich Klaasen ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई है.

Date updated
Date published
Home Title

SA vs ENG: इंग्लैंड की घोर बेइज्जती, आखिरी मैच में भी साउथ अफ्रीका ने रौंदा, बिना जीते वापस लौटेंगे अंग्रेज

Word Count
649
Author Type
Author