Rahul Dravid को दुनिया के ऑलटाइम बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. यह पूर्व भारतीय कप्तान एक समय विकेट पर जमकर खेलने की अपनी क्षमता के कारण टीम इंडिया (Team India) की 'दीवार' कहा जाता था. रिटायरमेंट के बाद राहुल द्रविड़ कोचिंग में बिजी हो गए. जूनियर टीम इंडिया से लेकर सीनियर टीम इंडिया तक की सफलताओं में द्रविड़ का अहम योगदान रहा, लेकिन इस दौरान उनके फैंस बल्ले से उनका जलवा देखने के लिए तरसते रहे हैं. शनिवार को टीम इंडिया की यह दीवार एक बार फिर क्रिकेट पिच पर थी. अपने बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ वे मैच में जलवा दिखाने के लिए पहुंचे. मौका था नस्सूर मेमोरियल शील्ड के लिए थर्ड डिवीजन (ग्रुप-1) मैच का, जिसमें द्रविड़ अपने बेटे अन्वय की टीम विजय क्रिकेट क्लब (मालुर) की तरफ से खेलने के लिए उतरे.
द्रविड़ सीनियर को फीका कर दिया जूनियर ने मैच में
राहुल द्रविड़ की मौजूदगी से उत्साहित विजय क्रिकेट क्लब ने यंग लॉयन्स क्लब के खिलाफ मैच में 7 विकेट पर 345 रन का जोरदार स्कोर बनाया. राहुल द्रविड़ नंबर-6 पोजिशन पर खेलने के लिए उतरे और 8 गेंद में महज 10 रन बना सके. इसमें उन्होंने एक शानदार चौका भी लगाया. इसके उलट उनके बेटे अन्वय ने जोरदार परफॉर्मेंस दिखाई. अन्वय ने 60 गेंद में 8 चौकों के साथ 58 रन की पारी खेली. टीम के लिए 50 गेंद में 107 रन की सबसे बड़ी पारी स्वप्निल ने खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
द्रविड़ के दोनों बेटे खेलते हैं जोरदार क्रिकेट
राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे अन्वय और समित अपने पापा की ही तरह जोरदार क्रिकेट हैं. समित बड़ा है और वह जोरदार बल्लेबाजी के साथ ही बेहतरीन तेज गेंदबाजी भी करता है. इसके उलट अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज है. समित को जूनियर क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. समित को हालांकि सीरिज से पहले चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. क्रिकेट इतिहास में बाप-बेटे की जोड़ियों के अपने देश की तरफ से खेलने के दर्जनों उदाहरण मौजूद हैं. भारत में भी अमरनाथ परिवार, मांजरेकर परिवार, पटौदी परिवार, गावस्कर परिवार समेत बहुत सारे उदाहरण हैं. इस कतार में द्रविड़ परिवार अगला नाम होने के पूरे आसार हैं.
फिलहाल IPL ड्यूटी पर हैं राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ इस समय इंटरनेशनल जिम्मेदारियों से मुक्त हैं, लेकिन उनके सामने IPL 2025 की बड़ी चुनौती खड़ी हुई है. IPL में द्रविड़ अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच हैं, जिसके वे कप्तान रह चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स का प्रि-सीजन कैंप असम के गुवाहाटी में आयोजित किया गया था, जिसके खत्म होने के बाद वे बेंगलुरु अपने घर छुट्टियां बिता रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रिटायरमेंट छोड़ बेटे की टीम से खेलने उतरी Team India की 'दीवार', फिर हुआ कुछ ऐसा