डीएनए हिंदी: पिछले महीने हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को टीम में ना खिलाने पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर सवाल खड़़े हुए थे. अब उन सवालों को अश्विन की ही गेंदबाजी ने ही वाजिब ठहरा दिया है क्योंकि वेस्टइंडीज (IND vs WI Test) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर अश्विन ने अपनी फिरकी की ताकत दिखा दी. इसके बाद WTC Final 2023 में भारत को मिली हार को लेकर अश्विन की कसक भी निकली. उन्होंने यह भी कहा कि भारत दो बार लगातार फाइनल में पहुंचा लेकिन हार गया.
दरअसल, विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच (IND vs WI Test) खेल रही टीम इंडिया के पहले दिन के टॉप परफॉर्मर रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस के सामने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजकल इतना ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट होता है, दुनियाभर में लीग क्रिकेट होता है. ऐसे में हमें वर्तमान में रहना जरूरी है, मैं भी बहुत सारे काम करता हूं, क्रिकेट और क्रिकेट से जुड़े. घर पर भी टीम हैं. उसका भी ध्यान रखना पड़ता है. मैं हमेशा वर्तमान में रहने के बारे में सोचता हूं. जो WTC में हुआ, हम हार गए."
यह भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज, रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने दी मजबूत शुरुआत
फाइनल में पहुंचकर दो बार हारने का दुख
ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार को लेकर अश्विन ने कहा कि मेरे लिए बहुत दुखी करने वाली बात थी, हम WTC Final जीत नहीं पाए. हम दो बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए. हमारे लिए एक-दो दिन का खेल खराब रहा और हम खिताब हार गए. इसके बाद हमें वेस्टइंडीज में नए WTC साइकल के लिए आना था. मेरे लिए अच्छी शुरुआत सीरीज में करने की योजना थी, जो मैंने और टीम ने की. मैं लकी था कि मेरे लिए अच्छा स्पेल रहा."
प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या बोले अश्विन
बता दें कि प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने को लेकर कई बार दबे मुंह कप्तान और कोच की आलोचना करने वाले अश्विन ने कहा कि वे इस बात से नाराज नहीं हैं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया, क्योंकि अगर वे ड्रेसिंग रूम में नाराज हो जाते हैं तो फिर उनमें और एक युवा खिलाड़ी में क्या फर्क होगा. अश्विन ने कहा कि वे मानसिक और शारीरिक तौर WTC फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार थे.
यह भी पढ़ें- IND VS WI: शुभमन गिल ने चीते की रफ्तार से लपका कैच, अंपायर भी रह गए दंग
दिग्गजों ने भी उठाए थे सवाल
बता दें कि भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोयम दर्ज की साबित हुई थी, और भारत बुरी तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी हारा था. इसको लेकर कपिल देव समेत सुनील गावस्कर और दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे और पूछा था कि आखिर रोहित शर्मा ने अश्विन को टीम में जगह क्यों नहीं दी. अब जब अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरे तो 5 विकेट लेकर अपनी ताकत दिखा दी, साथ ही यह भी जता दिया कि अगर वे फाइनल खेलते तो शायद रिजल्ट कुछ और भी हो सकता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रिकॉर्ड्स की झड़ी के बाद WTC Final को लेकर निकली अश्विन की कसक, हार को लेकर कही ये बात