Prithvi Shaw Dropped: एकसमय भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर कहलाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर अब 'द एंड' पर आ गया है. यह सवाल मंगलवार को उस समय खड़ा हुआ, जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए अपनी टीम घोषित की. रणजी ट्रॉफी के बाद इस टीम में भी मुंबई ने पृथ्वी शॉ को जगह नहीं दी है. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उनकी फॉर्म बेहद खराब दिखाई दी थी. इतना ही नहीं मुंबई ने अपनी टीम से पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिन्होंने महज एक सप्ताह पहले टीम को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. रहाणे उस टूर्नामेंट में मुंबई की खिताबी जीत में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए थे.
लगातार नीचे जा रहा पृथ्वी शॉ का करियर
पृथ्वी शॉ का करियर लगातार नीचे की तरफ जा रहा है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में भी उनका बल्ला ज्यादा नहीं बोल सका. उल्टे वे विवादों में फंसे रहे. नतीजतन इस बार रणजी ट्रॉफी सीजन (Ranji Trophy) की शुरुआत में खराब परफॉर्मेंरस के बाद वे मुंबई रणजी टीम से भी निकाल दिए गए. बाद में उन्हें IPL Mega Auction में भी किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. पृथ्वी शॉ को हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई ने टीम में जगह दी थी, लेकिन टीम ने खिताब जीता पर उनका बल्ला खामोश ही रहा. हालांकि वह दो बार फिफ्टी लगाने के करीब पहुंचे, लेकिन चूक गए. नतीजतन उनका मुंबई के विजय हजारे ट्रॉफी स्क्वॉयड (Mumbai Full Squad Vijay Hazare Trophy)से बाहर होना तय ही माना जा रहा था. अब कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.
रहाणे को टीम में नहीं लेने का कारण जाहिर नहीं
पृथ्वी शॉ को खराब फॉर्म के कारण टीम में नहीं लिया गया, यह बात सबकी समझ में आ रही है. लेकिन अजिंक्य रहाणे को बाहर रखने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे 3 बार शतक लगाने के करीब पहुंचे थे. फाइनल तक उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और मुंबई ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 3 मैच के लिए ही मुंबई ने टीम घोषित की है. ऐसे में माना जा रहा है कि रहाणे को आराम देने के लिए या उनके किसी पर्सनल वर्क के चलते स्क्वॉयड से बाहर रखा गया है.
यह है मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए फुल टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या Prithvi Shaw का करियर खत्म? IPL में बिके नहीं, Mumbai ने रणजी ट्रॉफी के बाद अब इस टीम में भी नहीं रखा