Amazing Cricket Records: किसी भी मैच में 3 लगातार गेंद पर अधिकतम कितने विकेट गिर सकते हैं? यदि आपसे यह पूछा जाए तो निश्चित ही आपका जवाब होगा कि 3 विकेट गिर सकते हैं. यदि एक नोबॉल हो जाए तो अगली गेंद पर विकेट गिरने से 4 विकेट भी गिर सकते हैं. लेकिन यदि आपको हम कहें कि बिना किसी नोबॉल के फेंकी गई 3 गेंद में एक टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो गए तो आप क्या कहेंगे? निश्चित तौर पर आपका जवाब होगा कि ऐसा नहीं हो सकता. दरअसल ऐसा हो गया है. यह कारनामा भी क्रिकेट इतिहास के उन अनूठे और हैरतअंगेज कारनामों में शामिल हो गया है, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. पाकिस्तान में 3 गेंद में 4 विकेट गिरने का नामुमकिन सा लगने वाला कारनामा भी हकीकत में बदल गया है. यह कारनामा हुआ है पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी (President’s Trophy) के फाइनल मैच में. पाकिस्तान क्रिकेट की 'रणजी ट्रॉफी' कहलाने वाली प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के फाइनल मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शहजाद ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) के खिलाफ यह असंभव कारनामा (4 Wickets in 3 Balls) किया है. चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे संभव हुआ है.
तेज गेंदबाज शहजाद ने लगाई हैट्रिक
पीटीवी के तेज गेंदबाज मोहम्मद शहजाद ने फाइनल मैच के दूसरे दिन लगातार 3 गेंद में 3 विकेट लेकर हैट्रिक लगाई. उन्होंने पहली गेंद पर उमर अमीन को आउट किया. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने फवाद आलम को भी पवेलियन वापस लौटा दिया. उनकी हैट्रिक का तीसरा शिकार मोहम्मद इरफान बने, लेकिन इससे पहले ही वह कारनामा हो गया, जिसके चलते 3 गेंद में 4 विकेट का अनूठा रिकॉर्ड बन गया. हैट्रिक बनाने के बाद शहजाद ने 10.2 ओवर में 29 रन देकर कुल 5 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर बन गए अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Dawn की खबर के मुताबिक, अमीन और आलम के आउट होने पर सऊद शकील (Saud Shakeel) को बैटिंग के लिए आना था. शकील पाकिस्तानी टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर जाने के कारण पवेलियन में शकील तैयार नहीं हो पाए थे. इसके चलते वह 3 मिनट में मैदान पर नहीं पहुंच पाए. इस कारण पाकिस्तान टेलीविजन टीम के कप्तान अमद बट ने उन्हें Timed Out दिए जाने की अपील कर दी, जिसे अंपायर ने सही मानते हुए सऊद को आउट घोषित कर दिया. इस तरह सऊद शकील मैदान पर उतरे बिना ही आउट हो गए और उनका नाम ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड की दुर्लभ लिस्ट में जुड़ गया, जिसमें कोई भी बल्लेबाज नाम शामिल नहीं कराना चाहता. सऊद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Timed Out होने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं, जबकि ओवरऑल क्रिकेट वर्ल्ड में वे 7वें ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं.
किस नियम के कारण दिए गए आउट
अब हम आपको Timed Out के नियम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, जिसके चलते सऊद शकील आउट दिए गए हैं. दरअसल यह क्रिकेट मैच में आउट होने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से मंजूर 10 वैध तरीकों में से एक है. इस नियम के तहत किसी बल्लेबाज के आउट होने पर अगले बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर मैदान में आकर पिच के बल्लेबाजी छोर या गेंदबाजी छोर पर अपनी जगह लेनी पड़ती है. यदि बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता है तो फील्डिंग करने वाली टीम उसे टाइम्ड आउट घोषित करने की अपील कर सकती है. ऐसी स्थिति में अंपायर उसे आउट घोषित कर सकता है, जिसके बाद उस बल्लेबाज की जगह टीम को दूसरा बल्लेबाज उतारना पड़ता है. क्रिकेट की शुरुआत को करीब 150 साल बीतने के बाद भी इस तरीके से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 7 बल्लेबाजों का आउट होना बताता है कि यह कितनी दुर्लभ घटना होती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

3 गेंद में गिर गए 4 विकेट, जानें किस अनजाने नियम ने मुमकिन बना दिया सबसे नामुमकिन रिकॉर्ड