डीएनए हिंदी: AFG vs PAK Match Latest News- अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज तो पहले ही हार चुकी थी, लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे को जीतकर उससे एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले फॉर्म में आने की उम्मीद थी. ये उम्मीद बेकार साबित हुई है. पाकिस्तान ने कोलंबो में अफगानिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी 59 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. अफगानिस्तान की टीम के लिए मुजीब-उर-रहमान ने निचले क्रम में महज 37 गेंद पर 64 रन की धुआंधार पारी खेली. एकसमय 75 रन पर 6 विकेट खो चुकी अफगानिस्तान को मुजीब की बदौलत जीत की खुशबू आने लगी थी, लेकिन आखिरी ओवरों में शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मुजीब हिट विकेट हो गए और उनकी टीम हार गई. हालांकि वे एकतरफा हार को सम्मानजनक शिकस्त में बदलने में कामयाब रहे. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 48.4 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई.

97 रन पर 7 विकेट से 200 पार तक पहुंचाया मुजीब ने

पाकिस्तान के बड़े स्कोर का सामना करते हुए अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत में ही ध्वस्त हो गई. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 97 रन तक ही अफगानिस्तान के 7 विकेट गिरा दिए थे. यहां पर बल्लेबाजी करने के लिए मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb-Ur-Rahman) आए. उन्होंने मैदान में आड़े-टेढ़े स्ट्रोक लगाकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की हालत पतली कर दी. मुजीब ने 37 रन बनाने वाले शहीदुल्लाह के साथ मिलकर 7 ओवर में 57 रन जोड़ दिए. शहीदुल्लाह के आउट होने पर भी मुजीब का बल्ला चलता रहा. मुजीब 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुर्भाग्यशाली रहे. शाहीन शाह आफरीदी पर बड़ा स्ट्रोक खेलने के चक्कर में वे पीछे हटे और स्टंप में उनका पैर टकरा गया, जिससे उनकी जोरदार पारी का अंत हो गया. वे 199 रन के स्कोर पर 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए. उन्होंने 37 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 64 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह आफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2, जबकि शादाब खान ने 3 विकेट लिए. एक विकेट आगा सलमान को मिला.

बाबर आजम फॉर्म में लौटे, बनाए 60 रन

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली. पाकिस्तान के 2 विकेट 52 रन पर गिर गए. यहां से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच 24 ओवप में 110 रन की साझेदारी हुई. बाबर ने फॉर्म में लौटते हुए 86 गेंद में 60 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 79 गेंद में 67 रन ठोक दिए. आगा सलमान ने 31 गेंद में नॉटआउट 38 रन और मोहम्मद नवाज ने 25 गेंद में 30 रन बनाकर पाकिस्तान को 250 रन के पार पहुंचा दिया. अफगानिस्तान के लिए गुलाबद्दीन नायब और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट, जबकि बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया. मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच और इमाम-उल-हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pak vs Afg ODi Match Pakistan clean sweep in series Mujeeb Ur Rahman Mohammad Rizwan Babar Azam Latest News
Short Title
 मुजीब की धुआंधार पारी के बावजूद हारे अफगान, पाकिस्तान ने किया सीरीज में क्लीन स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mujeeb UR Rahman ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अफगानिस्तान की हार टालने की बहुत कोशिश की.
Caption

Mujeeb UR Rahman ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अफगानिस्तान की हार टालने की बहुत कोशिश की.

Date updated
Date published
Home Title

 मुजीब की धुआंधार पारी के बावजूद हारे अफगान, पाकिस्तान ने किया सीरीज में क्लीन स्वीप

Word Count
522