Ind vs WI Women T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज रोमांचक हो गई है. मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 26 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से हरा दिया.भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले ही सीरीज का ओपनिंग मैच जीत चुकी है. इसके साथ ही सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. हालांकि इस हार के बीच भारत के लिए एक बढ़िया खबर भी आई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर शानदार फिफ्टी लगाई है, जिसके चलते उन्होंने एक जोरदार वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया है. 

स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुई सबसे ज्यादा फिफ्टी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. इसमें कप्तान स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों पर 62 रन की जोरदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस 9 चौके और 1 छक्के की पारी के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कुल 29वीं बार 50 रन का स्कोर पार किया. इसके साथ ही स्मृति मंधाना ने टी0 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूजी बेट्स ने 28 फिफ्टी लगाई थीं. मंधाना अब सीरीज के दोनों मैच में फिफ्टी लगा चुकी हैं.

वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यूज ने खेली कप्तानी वाली पारी
भारतीय टीम की तरफ से मिले 160 रन के टारगेट के सामने वेस्टइंडीज ने आक्रामक शुरुआत की. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने एकतरफ से मोर्चा संभालते हुए मंधाना की तरह ही एंकर पारी खेली. मैथ्यूज ने 47 गेंद में 17 चौके लगाकर नॉटआउट 85 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने 26 गेंद शेष रहते हुए 15.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 160 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यूज के अलावा कियाना जोसेफ ने 22 गेंदों पर 38 रन और शेमाइन कैंपबेल ने 26 गेंदों में 29 रन की पारी खेली.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
most half centuries in womens t20 cricket smriti mandhana break suzie bates record amid india vs west indies t20I series read cricket news in hindi
Short Title
Team India को मिली हार, लेकिन इस प्लेयर ने तोड़ दिया T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Smriti Mandhana अपनी शानदार पारी में शॉट खेलते हुए. (फोटो- Twitter/BCCI)
Date updated
Date published
Home Title

Team India को मिली हार, लेकिन इस प्लेयर ने तोड़ दिया T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Word Count
374
Author Type
Author