डीएनए हिंदी: क्रिकेट के खेल में आए दिन ऐसे कारनामे होते रहते हैं, जिसको लेकर लोग हैरान है. रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ओवर में 48 रन बन सकते हैं. कुछ ऐसा ही काबुल प्रीमियर लीग के दौरान हुआ है. यहां एक बल्लेबाज ने एक ओवर में 48 रन बना दिए. यह एक बड़े रिकॉर्ड के तौर पर यह बल्लेबाजी चर्चा में आ गई है लेकिन यह कारनामा कैसे हुआ, चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, काबुल प्रीमियर लीग में शनिवार को एक चौंकाने वाला कारनामा देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने एक ओवर में (9 नो-बॉल) 7 छक्के जड़ दिए. अटल ने अपनी टीम शाहीन हंटर्स की पारी के 19वें ओवर में 48 रन ठोक दिए. ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जजाई फेंक रहे थे.
ये भी पढ़ें: 70 के भीतर गिर गए 5 विकेट, तब इन दो गेंदाबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को लीड दिलाकर लिया दम
काबुल प्रीमियर लीग के मैच में हुआ धमाका
काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स और शाहीन हंटर्स की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम की कप्तानी कर रहे अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर क्रीज पर थे. अबासिन डिफेंडर्स की ओर से 19वें ओवर के लिए क्रीज पर जजाई आए.
اووه شپږیزې 🔥🔥🔥
— Afghan Atalan 🇦🇫 (@AfghanAtalan1) July 29, 2023
🚨 4⃣8⃣ 🚨 runs of a single over🔥🚀.#SediqAtal was on fire🔥 and 🚀 mode against #KatawaziAD in the ongoing match of #KabulPremierLeague.👇
nb6 w5 6 6 6 6 6 6 🚨
Sediq Atal hits 7 sixes in an over of Amir Zazi in the KPL 10th match.#KPL #KPL2023 pic.twitter.com/sbcBGk0aMd
यह भी पढ़ें- रोहित-विराट को क्यों दिया रेस्ट, वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद क्या बोले कोच राहुल द्रविड़
उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया था। जजाई की पहली ही गेंद पर अटल ने छक्का जड़ दिया, जिसे नो-बॉल करार दिया गया. इसके बाद अगली गेंद पर जजाई ने अगली वाइड बॉल फेंकी. इसके बाद अटल ने सभी 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और इस ओवर में कुल 48 रन आए. इस बड़े ओवर के साथ ही टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और अटल ने भी मात्र 48 गेंदों में अपना शतक लगा दिया है.
यह भी पढ़ें- पहले वनडे को रोहित ने बना दिया था प्रयोगशाला, कप्तान ने बताई क्यों हुई ऐसा गलती
हंटर्स ने 6 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अटल ने 56 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अटल ने अफगानिस्तान के लिए इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र एक टी-20 मैच खेला है. इस बड़े स्कोर के जवाब में डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गए और हंटर्स ने 92 रन की एक शानदार जीत दर्ज की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रिकेट में हो गया नया अजूबा, बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के मारकर बना दिए 48 रन