डीएनए हिंदी: एशिया कप से पहले भारत के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है क्योंकि भारतीय टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह अब अपनी चोट से उबर चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरु के अलुर में एनसीए अभ्यास मैच में मुंबई के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और यह दिखा दिया कि अब वो भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. माना जा रहा है कि बुमराह को आयरलैंड टी20 सीरीज पर भी भेजा जा सकता है.
इस प्रैक्टिस मैच के दौरान बुमराह ने पूरे दस ओवर तक गेंदबाजी की जिसमें उनकी गेंदों की खतरनाक रफ्तार और स्विंग देखने को मिल रही थी. इससे पहले BCCI ने हाल ही में बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट जारी किया था और माना जा रहा है कि वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी जा सकते हैं.
Jasprit Bumrah is coming back....!! pic.twitter.com/tt8WNIHVU2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2023
यह भी पढ़ें- युवराज के 6 छक्कों ने बदल दी ब्रॉड की जिंदगी, तेज गेंदबाज ने बताई अपनी मेंटल स्थिति
विश्व कप से पहले फिट होने की उम्मीद
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह को लेकर उम्मीद जताई थी कि इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले बुमराह टीम में शामिल हो जाएंगे. रोहित ने बुमराह के अनुभव के महत्व पर जोर दिया और गंभीर चोट से उबरने के बाद मैच फिटनेस के लिहाज से उनकी टीम को जरूरत भी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें- Ashes 2023 Final Day: ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगी एशेज सीरीज, जानें कैसे
टीम इंडिया में होगी बुमराह की वापसी
जानकारी के मुताबिक पिछले शुक्रवार को बुमराह ने बेंगलुरु के बाहर अलूर क्रिकेट स्टेडियम पर इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में मुबंई के कुछ बल्लेबाज़ों को 10 ओवर डाले. बुमराह ने अभ्यास मैच के 10 ओवर में सिर्फ 1 ही विकेट लिया और यह विकेट ओपनर अंगकृष रघुवंशी का था, जो 8 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अपने एक बयान में कहा था कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वो आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक उधर से निकली तो दूसरी इधर से, बुमराह को मैदान पर गेंदबाजी करते देख खुश हो जाएगा दिल