Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मुकाबले में करीब 10 साल बाद कमबैक करने वाले आर आश्विन फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. उन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर वो कर दिया जिसके बाद विल जैक्स को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी मैच में गेंदबाजी करने वाले आश्विन ने अपनी पहली गेंद पर 1 रन दिया, फिर अगली गेंद पर उन्हें चौका मिला. 

भले ही तीसरी गेंद पर बल्लेबाज सिंगल लेने में कामयाब हुआ हो. मगर जो चौथी गेंद आश्विन ने डाली वो ये बताने के लिए काफी थी कि आखिर व्यक्ति को उसका अनुभव कैसे फायदा पहुंचाता है. इस गेंद के बाद  विल जैक्स को वापस पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा   

विकेट मिलने के बाद जो आश्विन की मुस्कान थी, वो ये बताने के लिए काफी थी कि 2015 में सीएसके के लिए आखिरी बार खेलने के बाद शायद ही वो कभी इस तरह संतुष्ट हुए हों.  

जिस तरह एक लंबे समय बाद अपने पहले ही ओवर में आश्विन विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. माना यही जा रहा है कि आईपीएल 2025 के लिए वो अपना होम वर्क पूरा करके आए हैं.  

तमाम क्रिकेट फैंस ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर इसी बात को दोहरा रहे हैं कि यदि चेन्नई कप जीतने में कामयाब हुई तो यक़ीनन उसमें रविचंद्रन आश्विन की एक बड़ी भूमिका होगी.

Url Title
IPL 2025 CSK vs MI after dismissing Mumbai Indians Will Jacks in first over after 10 yeaRS Chennai Super Kings Ravichandran Ashwin celebration go viral
Short Title
बस 4 गेंद... Ashwin ने 10 साल बाद घरवापसी का कुछ यूं मनाया जश्न, देखें तस्वीरें!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
10 साल बाद अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले आश्विन
Date updated
Date published
Home Title

बस 4 गेंद... Ashwin ने 10 साल बाद घरवापसी का कुछ यूं मनाया जश्न, देखें तस्वीरें!

Word Count
330
Author Type
Author