Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मुकाबले में करीब 10 साल बाद कमबैक करने वाले आर आश्विन फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. उन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर वो कर दिया जिसके बाद विल जैक्स को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी मैच में गेंदबाजी करने वाले आश्विन ने अपनी पहली गेंद पर 1 रन दिया, फिर अगली गेंद पर उन्हें चौका मिला.
भले ही तीसरी गेंद पर बल्लेबाज सिंगल लेने में कामयाब हुआ हो. मगर जो चौथी गेंद आश्विन ने डाली वो ये बताने के लिए काफी थी कि आखिर व्यक्ति को उसका अनुभव कैसे फायदा पहुंचाता है. इस गेंद के बाद विल जैक्स को वापस पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा
A strong start from @ChennaiIPL 👏#MI end the powerplay at 52/3 as Ravichandran Ashwin joins the party with Will Jacks' wicket 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Updates ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/CII39GWiCc
विकेट मिलने के बाद जो आश्विन की मुस्कान थी, वो ये बताने के लिए काफी थी कि 2015 में सीएसके के लिए आखिरी बार खेलने के बाद शायद ही वो कभी इस तरह संतुष्ट हुए हों.
There’s something about Ashwin playing in yellow.
— Vibhor (@Vibhor4CSK) March 23, 2025
Man has never felt so fulfilled and happy since he last played for CSK in 2015.#CricketTwitter #CSKvMI #IPL2025 pic.twitter.com/ASH0ds6tHU
जिस तरह एक लंबे समय बाद अपने पहले ही ओवर में आश्विन विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. माना यही जा रहा है कि आईपीएल 2025 के लिए वो अपना होम वर्क पूरा करके आए हैं.
RAVI ASHWIN STRIKES IN HIS FIRST OVER. 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
- Welcome back, Ash. pic.twitter.com/gDDCaSHm65
तमाम क्रिकेट फैंस ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर इसी बात को दोहरा रहे हैं कि यदि चेन्नई कप जीतने में कामयाब हुई तो यक़ीनन उसमें रविचंद्रन आश्विन की एक बड़ी भूमिका होगी.
- Log in to post comments

बस 4 गेंद... Ashwin ने 10 साल बाद घरवापसी का कुछ यूं मनाया जश्न, देखें तस्वीरें!