Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह (Indian Cricketer Rinku Singh) जल्द ही शादी के सात फेरे लेंगे. उनकी सगाई हो गई है. रिंकू सिंह की सगाई प्रिया सरोज (Priya Saroj) से हुई है, जो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद हैं और हालिया लोकसभा सत्र के दौरान बेहद चर्चा में रही हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह टीम इंडिया (Team India) ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में भी अपने छक्कों से सभी को लुभाते हैं. उनकी और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी हो गई है और जल्द ही शादी की तारीख घोषित की जाएगी.
महज 25 साल की उम्र में सांसद बनी हैं प्रिया
प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से सपा सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में महज 25 साल की उम्र में जीत हासिल करते हुए सभी को चौंका दिया था. प्रिया सरोज ने इस सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता बीपी सरोज को 35,850 वोट से मात देकर जीत हासिल की है. वे लोकसभा में देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं.
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
- Many congratulations to them! ❤️ pic.twitter.com/7b7Hb0D2Em
वकालत छोड़कर पिता की राजनीतिक विरासत को बढ़ाया आगे
प्रिया सरोज मूल रूप से वाराणसी के पिंडरा तहसली के गांव करखियांव की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री ली और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं. उनके पिता तूफानी सरोज वरिष्ठ राजनेता हैं, जो मछलीशहर सीट और सैदपुर सीट से 1999, 2004 और 2009 में तीन लगातार बार जीत हासिल करके सांसद रहे हैं. इसके बाद वे 2014 में सैदपुर सीट पर मोदी लहर में चुनाव हार गए थे. प्रिया ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को ही आगे बढ़ाया है.
सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं प्रिया
प्रिया सरोज सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं. प्रिया के फेसबुक पर 44 हजार फॉलोअर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.37 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्स (पहले ट्विटर) पर भी उनके करीब 26 हजार फॉलोअर्स हैं.
धुरंधर बल्लेबाज हैं रिंकू सिंह
टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 के बिग हिटर्स में गिना जाता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 30 टी0 मच में 46 से ज्यादा औसत और 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. वनडे में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है. वे अभी तक 2 ही वनडे मैच खेले हैं. IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलने वाले रिंकू ने 45 मैच में 143 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं, जिसमें वे 46 छक्के लगा चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि KKR ने उन्हें IPL 2025 के लिए 13 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर रिटेन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rinku Singh लेंगे सात फेरे, जानें किससे हुई Team India के सुपर बल्लेबाज की सगाई