डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया अब टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कई अहम रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. रोहित एक या दो नहीं, बल्कि एक ही सीरीज में तीन अहम रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं, जिसके चलते यह सीरीज रोहित शर्मा के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलता है तो वे कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देंगे. एक ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 45 सेंचुरी लगाई है. वहीं सनथ जयसूर्या और रोहित शर्मा इस मामले में 28-28 शतक के साथ बराबरी पर हैं. इस सीरीज में एक शतक लगाने पर रोहित जयसूर्या का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का मार्च 2024 तक का शेड्यूल, जानें कितने मैच खेलेगा भारत
10000 रनों के करीब है रोहित
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 243 वनडे की 236 पारियों कुल 9825 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.02 का और औसत 48.63 रहा है. रोहित की नजर अब 10 हजार रन पूरे करने पर होगी. इसके लिए रोहित को महज 175 रनों की जरूरत है. बता दें कि रोहित शर्मा अब तक 30 शतक और 48 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- '40 लाख रुपये दो नहीं तो कर दूंगी बदनाम', युवराज की मां को मिली धमकी
बतौर ओपनर पूरे करेंगे 8 हजार रन
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज भी हैं. रोहित का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 रनों का है. इसके अलावा रोहित इस सीरीज में ओपनर के तौर पर 8 हजार रन भी पूरे क सकते हैं. इसके लिए उन्हें मात्र 193 रन बनाने हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WI के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगा देंगे रोहित शर्मा, हासिल करेंगे ये नए कीर्तिमान