डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ही खेला जाएगा. भारत के लिहाज से यह मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत अगर आज का मैच हारा तो वो केवल न सीरीज हार जाएगा, बल्कि वेस्टइंडीज से 17 साल से चले सीरीज न हारने के रिकॉर्ड की भी धज्जियां उड़ जाएगी. अब सीरीज में बने के लिए टीम को यहां हर हाल में जीतना होगा. इस करो या मरो मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी कुछ खास बदलाव हो सकते हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने टीम मैनेजमेंट को अहम सलाह दी है. उनके मुताबिक एक खिलाड़ी को बाहर करके यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिलना चाहिए.

दरअसल, वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए टीम इंडिया को करो या मरो के मैच से पहले बड़ी सलाह दी है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि इस मुकाबले से ईशान किशन को बाहर करें और यशस्वी जायसवाल को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि यशस्वी ने टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और शानदार 171 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले आईपीएल में उन्होंने 13 गेंदों पर पचासा लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम करेगी पलटवार या वेस्टइंडीज करेगी सीरीज पर कब्जा? जानें कहां देखें लाइव

वसीम जाफर ने दी ये अहम सलाह

वसीम जाफर ने कहा कि हमें पता है ईशान टी20 इंटरनेशनल में लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, तो उन्हें ब्रेक देना चाहिए. इसके बाद जब भी वह वापस लौटें तो और स्ट्रॉन्गली उन्हें वापसी करनी चाहिए. ईशान ने इस सीरीज के पहले मैच में 9 गेंदों पर 6 रन और दूसरे मैच में 23 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज जाफर बोले कि मैं बिना किसी संशय के सीधा यशस्वी जायसवाल को पिक करता, क्योंकि वह निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं.

यशस्वी जायसवाल को लेकर वसीम जाफर ने कहा है कि वह स्पिन भी अच्छी खेलते हैं और तेज गेंदबाज के खिलाफ तो वह शानदार हैं ही. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं टीम को कॉन्फिडेंस देते हैं. टेस्ट में उन्होंने शानदार किया और अब व्हाइट बॉल में वह डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, तो क्यों नहीं कुछ नया करते हैं, जिस तरह तिलक वर्मा को मौका दिया गया वैसे ही यशस्वी को मौका क्यों नहीं मिल रहा?

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बेटी के लिए इस खिलाड़ी ने किया खास काम, पढ़ें क्यों दिखाया अगूंठा  

टी20 में बिगड़ा ईशान किशन करियर

ईशान किशन का करियर ग्राफ टी20 में लगातार गिरता जा रहा है. हालांकि वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में फिफ्टी लगाते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में वह फ्लॉप साबित हुए हैं. उनके वनडे रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 17 मैचों में 46 से ऊपर की औसत से 694 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत गिरकर 25 से भी नीचे आ जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india vs west indies 3rd t20 wasim jaffer want yashasvi jaiswal place of ishan kishan to save ind vs wi t20 se
Short Title
वसीम जाफर ने किसे बताया ईशान किशन का तूफानी रिप्लेसमेंट
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs WI
Date updated
Date published
Home Title

वसीम जाफर ने किसे बताया ईशान किशन का तूफानी रिप्लेसमेंट, पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को दी ये सलाह
 

Word Count
556