डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से 13 अगस्त तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में दूसरे मैच में मेजबानों की जीत ने बता दिया है कि भारत को टक्कर देने के लिए वेस्टइंडीज कोई कोर कसर क्यों नहीं देगी. टी-20 सीरीज के लिए मेजबान कैरेबियाई टीम ने अपना स्क्वॉड जारी कर दिया है. इस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे रोवमेन पॉवेल वहीं काइल मायर्स को उपकप्तानी सौंपी गई है. बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. खास बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम में उस खतरनाक खिलाड़ी को भी जगह दी गई है जिसने हाल ही में MLC 2023 के फाइनल में 40 गेंदों में शतक जड़ा था. 

बता दें कि जहां भारतीय टीम में  युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने अपने सीनियर्स को इस सीरीज के लिए मौका दिया है. इस टीम में मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में 55 गेंदों पर 137 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले निकोलस पूरन की वापसी हो गई है.

यह भी पढ़ें- आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह संभालेंगे टीम की कमान  

निकोलस पूरन ने मचा दिया था तूफान

MLC 2023 के फाइनल को लेकर बता दें कि पूरन ने सेटल ऑर्कास के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में 13 छक्के लगाकर एमआई न्यूयॉर्क को आसान जीत दिलाते हुए चैंपियन बनाया था. इस खिलाड़ी ने हाल ही में आईपीएल 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में भी अपने बल्ले से धूम मचाई थी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए निकोलस पूरन एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Stuart Broad के अलावा इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

भारत के खिलाफ उतरेंगे धुआंधार कैरेबियाई बल्लेबाज

वेस्टइंडीज ने निकोलस के अलावा इस टीम मे शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ जैसे शानदार टी20 क्रिकेट के खिलाड़ी भी मौजूद हैं. साथ ही ओबेड मैकॉय, अकील होसेन और जॉनसन चार्ल्स भी इस टीम में नजर आएंगे. विंडीज की टीम ने जो स्क्वॉड जारी किया है,  वो देखकर साफ नजर आ रहा है कि यह 5 टी20 मैचों की सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है. 

क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (WC), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (VC), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (C), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें- वोक्स और मोइन अली ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

रोवमेन पॉवेल (C), काइल मायर्स (VC), जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (WC), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, शाय होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs wi t20 series nicholas pooran returned after winning mlc 2023 final hits 13 sixes west indies squad
Short Title
एशेज के आखिरी मुकाबले में मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, बड़े स्कोर की ओर मेजबान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs wi t20 series nicholas pooran returned after winning mlc 2023 final hits 13 sixes west indies squad
Date updated
Date published
Home Title

T20 फाइनल में जड़े थे 13 छक्के, अब भारत के खिलाफ टी20 में खेलेगा कैरेबियाई तूफानी खिलाड़ी