डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के खिलाफ विंडसर में पहले टेस्ट मैच (IND vs WI Test) के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन की तो तारीफ हो रही है, साथ ही फील्डिंग में सुधार भी दिखा है. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) की विकेटकीपिंग भी चर्चा में रही, जिनका एक कैच सोशल मीडिया पर भी वायरल है. बल्लेबाज के शॉट मारने के बाद ईशान के हाथ में आई गेंद लगभग छूट ही गई थी, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने अपनी कला दिखाते हुए शानदार कैच ले लिया. इसके चलते उनकी खूब तारीफ हो रही है और यह तक कहा जा रहा है कि ईशान ऋषभ पंत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
दरअसल, ईशान किशन पहले टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर चुकें हैं और उन्होंने 14 वनडे और 27 टी-20 भी खेले हैं. ईशान को अब टेस्ट क्रिकेट में भी जगह मिली है और इस दौरान अपने टेस्ट करियर के पहले ही दिन उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा, जिसकी बाद उनकी तुलना ऋषभ पंत से की जाने लगी है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के निशाने पर विव रिचर्ड्स और सहवाग का रिकॉर्ड, क्या आज रचेंगे इतिहास?
कैसे पकड़ा इतना शानदार कैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे सर रविंद्र जडेजा की गेंदों को बल्लेबाज शुआ दा सिल्वा लिटिल समझ नहीं पा रहे थे. जडेजा की एक गेंद डाली तो सिल्वा इस पर बीट हो गए. ईशान ने कैच लेने की सोची लेकिन बॉल उनके हाथों से छिटक गई थी और कैच होना मुश्किल हो गया था. इसके बावजूद ईशान ने दोबारा ट्राइ करते हुए शानदार कैच लपक लिया और इसके साथ सिल्वा को पवेलियन जाना पड़ा.
Kishan's a keeper 🔒💪
— JioCinema (@JioCinema) July 12, 2023
Sharp work behind the stumps by the debutant 😍#WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/2n2bTXLtPr
सिल्वा ने अपनी पारी में 13 गेंदों का सामना किया था और वे महज 2 ही रन बना पाए थे. इसके साथ ही अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज टीम पस्त पड़ती नजर आई. वेस्टइंडीज टीम 65 ओवर में ही ऑलआउट होकर पवेलियन लौट गई. इस दौरान इनिंग की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने भी एक शानदार कैच पकड़ा था, यह कैच भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड्स की झड़ी के बाद WTC Final को लेकर निकली अश्विन की कसक, हार को लेकर कही ये बात
ऋषभ पंत के लिए चैलेंज
बता दें कि ईशान ने सिल्वा से पहले रेमन रीफर को भी विकेट के पीछे से शानदार तरीके से कैच पकड़कर उन्हें आउट किया था. अपने डेब्यू मैच में ईशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग के स्किल्स दिखाए जिसके बाद यह तक कहा जाने लगा है कि ईशान किशन ऋषभ पंत को कड़ी टक्कर दे रहें हैं और वे पंत का करियर भी खत्म कर सकते हैं!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हाथ से छूटी गेंद फिर भी पकड़ा शानदार कैच, ईशान किशन ने डेब्यू मैच में ही जीता फैंस का दिल