डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने के लिए जाएगी. इस सीरीज में टीम की कमान युवा खिलाड़ियो के हाथ में होगी. वहीं भारत के लिए खुशी की बात यह है कि टीम में चोट से उबरे दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है. इतना ही नहीं, आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस टीम के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है, जबकि उपकप्तानी की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. वहीं आईपीएल में धोनी की टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में मौका दिया गया है, जिनकी तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. 

दरअसल, सोमवार शाम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. इस टीम में आईपीएल 2023 के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसमें न केवल शिवम दुबे बल्कि रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है.बता दें कि रिंकू सिंह को एशियन गेम्स की टीम में भी जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें- आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह संभालेंगे टीम की कमान  

CSK के सुपरस्टार को मिली टीम इंडिया में जगह

इसके अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से धूम मचाने वाले शिवम दुबे को भी टीम में जगह दी गई है. शिवम ने एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलते हुए 16 मैच की 14 पारियों में 418 रन बनाए थे. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए थे. आईपीएल 2023 में शिवम दुबे ने छक्कों की झड़ी लगा दी थी और सीजन में 35 छक्के जड़कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी. 

यह भी पढ़ें- वोक्स और मोइन अली ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज

तीन साल बाद हो रही वापसी

गौरतलब है कि शिवम दुबे ने भारत की ओर से 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं. फिलहाल वह 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में खेला था. आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें, राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है जो कि उनके लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका है.

यह भी पढ़ें- Stuart Broad के अलावा इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

ये है आयरलैंड के लिए चयनित टीम इंडिया 

जसप्रीत बुमराह (C), ऋतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WC), जितेश शर्मा (WC), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs ire t20 series ms dhoni csk allrounder shivam dube come back after 3 year in jasprit bumrah captaincy
Short Title
बुमराह की कप्तानी में धोनी के धुरंधर की चमकी किस्मत, 3 साल बाद होगी टीम इंडिया म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs ire t20 series ms dhoni csk allrounder shivam dube come back after 3 year in jasprit bumrah captaincy
Date updated
Date published
Home Title

बुमराह की कप्तानी में धोनी के सुपरस्टार की चमकी किस्मत, IPL 2023 में 35 छक्के जड़कर छोड़ी थी छाप