डीएनए हिंदी: साल 2023 की एशेज सीरीज ड्रॉ रही. पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद आस्ट्रेलिया को तीसरे और 5वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आखिरी दिन 384 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए धराशाई हो गए. तीसरा और पांचवा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रा रहा, नतीजा ये कि सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. आखिरी मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड के सफलतम गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. केवल ब्रॉड ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क आधिकारिक घोषणा कर दी है.
अपने रिटायरमेंट की बात की पुष्टि मोइन अली ने खुद की है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे थे. बता दें कि इससे पहले भी मोइन अली अपने संन्यास का ऐलान कर चुके थे, हालांकि फिर उन्होंने एशेज सीरीज खेलने के लिए अपने रिटायरमेंट को पोस्टपोन कर दिया था.
ये भी पढ़ें- तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देंखें लाइव मैच
अब नहीं करेंगे रिटायरमेंट से वापसी
5वें टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद मोइन अली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ये अद्भुत रहा, वापस आकर बहुत अच्छा लगा. जब मुझे स्टोक्स का मैसेज मिला तो मैं दंग रह गया, मुझे नहीं पता था कि लीच इंजर्ड हैं, लेकिन सीरीज में, मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया.
मोइन अली ने कहा कि मैं जानता था कि मानसिक रूप से यह कठिन होगा, लेकिन मैं जानता था कि सबसे कठिन शारीरिक होगा एक अद्भुत सीरीज थी, मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैंने सोचा कि यह मेरे आखिरी कुछ टेस्ट मैच होंगे, इसलिए मैं टीम के लिए कुछ भी करूंगा."
ये भी पढ़ें- आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह संभालेंगे टीम की कमान
तीसरे नंबर पर बैटिंग और अपने एक्सपीरियंस को लेकर मोइन अली ने कहा, "मैंने पहले भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है, इसलिए यह बहुत अच्छा था." मोइन ने आगे टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल पर कहा, "नहीं, मुझे पता है मेरा काम हो गया है. अगर स्टोक्स ने मुझे दोबारा मैसेज किया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा. मेरा काम हो गया. मैंने बहुत अच्छा समय बिताया है, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे लिए बस इतना ही है."
यह भी पढ़ें- वोक्स और मोइन अली ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज
वोक्स और मोइन अली ने किया कमाल
बता दें कि 5वें टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 384 रनों के पहाड़ का पीछा कर रही थी. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स ने लिए, जबकि उनका साथ मोइन अली ने दिया. वोक्स के 4 मोइन अली के 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड के अहम 2 विकेटों ने इंग्लैंड की जीत तय कर दी, अपने आखिरी मैच में ब्रॉड और मोइन अली दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Stuart Broad के साथ इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट