CSK vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने IPL अभियान की शुरुआत हार के साथ की है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL2025 के अपने पहले मैच में 5 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की है, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर आईपीएल का 'ओपनिंग' मैच हार के तौर पर सामने आया है. आईपीएल के 18 सीजन में अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 14वीं बार पहले मैच में हार के साथ अभियान की शुरुआत की है. क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी (Nita Ambani) के मालिकाना हक वाली इस टीम के पीछे हार का 'भूत' इतनी बुरी तरह पड़ा हुआ है कि वह पिछले 13 सीजन से लगातार अपने पहले मैच में हार से शुरुआत कर रही है. चलिए हम आपको बताते हैं इस अनूठे रिकॉर्ड के बारे में.
MI की आईपीएल में सबसे 'पहली' शुरुआत भी हार से हुई थी
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग मैच जीतना हर सीजन में बहुत मेहनत वाला काम रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का पहला मैच इतनी बड़ी चुनौती रहा है, जिसे उनके लिए 'Mount Everest' की चोटी फतेह करने से कम नहीं माना जा सकता है. साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत में ही मुंबई इंडियंस की 'ओपनिंग' के साथ हुई थी. इसके बाद अगले चार सीजन वे लगातार पहला मैच जीतकर आगे बढ़े, लेकिन IPL 2013 से उनकी सीजन के पहले मैच में हार की ऐसी 'पनौती' शुरू हुई, जो आज तक खत्म नहीं हो सकी है.
रोहित ने 5 खिताब जिताए पर उन्हीं से जुड़ा है अपशगुन
IPL में मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 5 बार खिताब जीतने में सफल रही है. ये पांचों खिताब मुंबई को रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच की हार का अपशगुन रोहित से ही जुड़ा हुआ है. दरअसल मुंबई की सीजन के पहले मैच हार की लगातार शुरुआत जिस IPL 2013 से हुई थी, उसी साल रोहित शर्मा को इस टीम की कप्तानी मिली थी. इसके बाद से रोहित शर्मा और आईपीएल में मुंबई की पहले मैच में हार एकसाथ जुड़े हुए हैं.
सबसे ज्यादा बार RCB और CSK बनी चुनौती
IPL के हर सीजन में पहले मैच में Rohit Sharma की मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चुनौती Virat Kohli की RCB और MS Dhoni की CSK रही है. इन दोनों टीमों ने मुंबई को 14 सीजन में मिली पहले मैच की हार में 4 बार Royal Challengers Bangalore और 3 बार CSK ने हराया है. उसके बाद 2-2 बार MI को Kolkata Knight Riders, Delhi Capitals और Rising Pune Supergiants (अब IPL का हिस्सा नहीं) से मात मिली है. एक बार उसे GT ने हराया है.
किस सीजन में क्या रहा है MI के पहले मैच का रिजल्ट
- IPL 2008 में MI को RCB से 5 विकेट से हार मिली थी.
- IPL 2009 में MI ने CSK को 19 रन से हराया था.
- IPL 2010 में MI ने Rajsthan Royals को 4 रन से हराया था.
- IPL 2011 में MI ने Delhi Daredevils को 8 विकेट से हराया था
- IPL 2012 में MI ने Pune Warriors को 28 रन से हराया था.
- IPL 2013 में MI की हार का सिलसिला फिर से RCB ने ही 2 रन की हार से शुरू किया.
- IPL 2014 में MI को KKR ने 41 रन से हराया था.
- IPL 2015 में भी MI को KKR ने ही 7 विकेट से मात दी थी.
- IPL 2016 में MI को Rising Pune Supergiants ने 9 विकेट से हराया था.
- IPL 2017 में भी MI को Rising Pune Supergiants ने ही 7 विकेट से मात दी थी.
- IPL 2018 में MI को Chennai Super Kings के हाथों 1 विकेट से हार मिली थी.
- IPL 2019 में MI को Delhi Capitals ने 37 रन से हराया था.
- IPL 2020 में MI को CSK ने एक बार फिर 5 विकेट से हराया.
- IPL 2021 में MI को RCB ने 2 विकेट से हराकर तीसरी बार ओपनिंग मैच में हराया.
- IPL 2022 में MI को DC ने 4 विकेट से हराकर उसकी हार का सिलसिला बरकरार रखा.
- IPL 2023 में MI को फिर से RCB के ही हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
- IPL 2024 में MI को Gujarat Titans ने 6 रन से पहले मैच में मात दी थी.
- IPL 2025 में MI को CSK ने 4 विकेट से हराया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

फिर हार से हुई मुंबई इंडियंस की 'ओपनिंग', 13 साल से पीछा नहीं छोड़ रहा नीता अंबानी की टीम का ये 'भूत'