Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में रोजाना बिगड़ रहे हालातों ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान के समर्थक पूरे देश में तोड़फोड़ और हिंसा पर उतरे हुए हैं. उधर, कई जगह शिया-सुन्नी झड़प में भी दर्जनों लोग मारे गए हैं. इसके चलते क्रिकेट खेलने वाले कई देशों ने चिंता जताई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने तो पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का ऐलान कर दिया है, वहीं श्रीलंका-ए की टीम को भी उनके देश ने पाकिस्तान से वापस बुला लिया है. इसके चलते पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस लिए जाने की चर्चाएं चल रही हैं. इस पर आखिरी फैसले के लिए शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया था, लेकिन यह मीटिंग ऐन मौके पर शनिवार तक स्थगित कर दी गई है. उधर, बीसीसीआई के बाद शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी दोटूक तरीके से पाकिस्तान के हालातों पर चिंता जताई है और कहा है कि टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं है.
पाकिस्तान की मेजबानी पर संशय बरकरार
पाकिस्तान के बिगड़ते हालात और BCCI के वहां खेलने से इंकार करने के चलते ICC ने शुक्रवार दोपहर 4 बजे एक इमरजेंसी बोर्ड मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में BCCI और PCB को भी शामिल होना था. माना जा रहा था कि इस मीटिंग में Hybrid Model पर ICC सभी सदस्यों को वोट करने के लिए कह सकती है. हायब्रिड मॉडल में कुछ मैच पाकिस्तान और अन्य मैच किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाने थे. इसके साथ ही यह भी फैसला होना था कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पूरी तरह छीन ली जाए. हालांकि अचानक ICC बोर्ड मीटिंग स्थगित हो जाने के कारण इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है और अब पाकिस्तान की मेजबानी पर बना संशय शनिवार तक बरकरार रहेगा.
स्थगित होने से पहले कुछ मिनट तक चली मीटिंग
Firstpost की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ICC की इमरजेंसी बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को भी कुछ मिनट के लिए आयोजित हुई है, लेकिन इसके बाद अचानक उसे शनिवार (30 नवंबर) तक के लिए टाल दिया गया है. Republic की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर उठे विवाद का हल निकालने के लिए ICC की पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से बात हो चुकी है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा में देरी हो रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने हायब्रिड मोड में टूर्नामेंट के आयोजन के सुझाव को खारिज कर दिया है, क्योंकि उसे मेजबानी के लिए मिलने वाली मोटी रकम छिनने का खतरा है.
जय शाह ने अध्यक्ष बनने से पहले ही दिखाया प्रभाव?
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) आगामी 1 दिसंबर यानी रविवार को ICC अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. यह भी चर्चा है कि ICC की बोर्ड मीटिंग को स्थगित करने में उन्होंने अध्यक्ष बनने से पहले ही अपना प्रभाव दिखा दिया है ताकि पाकिस्तान पर हायब्रिड मॉडल के लिए तैयार होने का दबाव बनाया जा सके. हालांकि ऐसे कोई संकेत ICC की तरफ से नहीं दिए गए हैं.
विदेश मंत्रालय बोला- बीसीसीआई पहले ही जता चुका सुरक्षा की चिंता
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी शुक्रवार को टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या नहीं जाने से जुडे़ सवालों का जवाब दिया है. डेली प्रेस ब्रीफिंग में चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर सिंह ने कहा,'टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं है. बीसीसीआई ने पहले ही बयान जारी करके कहा है कि वहां (पाकिस्तान में) सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं. इसलिए टीम इंडिया के वहां जाने की संभावना नहीं है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाक से मेजबानी छिनने की चर्चा के बीच टली ICC बोर्ड मीटिंग, भारत फिर बोला- नहीं जाएगी टीम इंडिया