विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की मुश्किल बढ़ गई हैं. क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोहली की जगह कौन-सा बल्लेबाजी लेगा? नंबर- 4 के लिए ये 5 खिलाड़ी प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. आइए देखें लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने पर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. वही उनके इस फैसले से भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ गई है. विराट कोहली के बाद नंबर-4 पर कौन जगह लेगा. ये बात टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी समस्या बन गया है. मगर इस जगह के लिए भारत के ये 5 खिलाड़ी प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं.
Image
Caption
विराट कोहली से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऐसे में इस पद के लिए भी शुभमन गिल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वही शुभमन गिल को कोहली के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में विराट के संन्यास के बाद गिल नंबर-4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. शुभमन भारत के लिए ओपनिंग और नंबर-3 पर पहले बल्लेबाजी कर चुके हैं.
Image
Caption
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को जरुरत पड़ने पर किसी भी बैटिंग पोजीशन पर पहले खेल चुके हैं. राहुल ओपनिंग, नंबर-5 और नंबर-6 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. वही पिछले साल जब इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. उस सीरीज में केएल नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. ऐसे में राहुल को विराट कोहली की जगह का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
Image
Caption
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उनका भारतीय टीम में वापसी करना तय माना जा रहा है. ऐसे में नंबर-4 के करुण को एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
Image
Caption
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान अपने जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. हालांकि उसके बाद सरफराज के लिए न्यूजीलैंड सीरीज कुछ खास नहीं रही. जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे पर मौका नहीं मिला था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज को नंबर-4 पर मौका मिल सकता है.
Image
Caption
आईपीएल 2025 में साईं सुदर्शन अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं. वही घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला निरंतर प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में साईं को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए के दौरे पर साईं सुदर्शन ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे.