भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. उनके रिटायरमेंट पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया का बाढ़ आ गई है. गौतम गंभीर से लेकर जय शाह तक ने कोहली को भविष्य के लिए बधाई दी है.
Slide Photos
Image
Caption
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए विराट कोहली ने माना कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं था, लेकिन यह जरूरी था. अपने विचारों और देश के लिए सफेद जर्सी में खेलने से जुड़ी भावनाओं को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '' 14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी. ईमानदारी से मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली है. मुझे आकार दिया है और मुझे ऐसे सबक सिखाए है, जिन्हें मैं लाइफ भर साथ रखूगां. सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही पर्सनल अनुभव है.
उन्होंने आगे लिखा, ''पीस, लंबे दिन, छोटे छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसा कि मैं इस फॉर्मेट से दूर जाता हूं, यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास था और इसने मुझे उससे कहीं अधिक दिया है, जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं, खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान शेयर किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे महसूस कराया कि मैं कर सकता हूं. मैं हमेशा मुस्कुराते हुए अपने टेस्ट करियर को देखूंगा. 269 साइनिंग ऑफ.
Image
Caption
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने 'एक्स' पोस्ट पर लिखा कि विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. टी20 क्रिकेट के उभार के बीच क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को आगे बढ़ाने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद. लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया. आपने टेस्ट क्रिकेट दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेला.
Image
Caption
गौतम गंभीर ने 'एक्स' पर विराट की फोटो शेयर कर लिखा कि शेर जैसे जोश वाला आदमी, विराट तुम बहुत याद आओगे. गंभीर के अलावा क्रिकेट जगत टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की है.
Image
Caption
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विराट कोहली, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. कप्तान के तौर पर आपने सिर्फ मैच ही नहीं जीते-आपने खिलाड़ियों में मैच जीतने की मानसिकता को विकसित किया. टेस्ट में आपने फिटनेस, आक्रामकता जीतने का जुनून का नया मानक सेट किया. आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पथप्रदर्शक.
Image
Caption
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विराट के संन्यास पर पोस्ट में लिखा कि मेरे मित्र विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आप सच्चे लीजेंड हैं.