Bengaluru Weather: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से एक दिन पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई. इस बीच बारिश का लुत्फ आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड उठाते हुए नजर आए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत और पाकिस्तान तनाव की वजह से आईपीएल 1 हफ्ते के लिए स्थगित हो गया था. जिसके बाद अब 17 मई से आईपीएल का 18वां सीजन रीस्टार्ट हो रहा है. जिसके पहले मैच में बारिश के काले बादल छाए हुए है. आरसीबी और केकेआर के मैच से पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई. बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के मजे लेते हुए नजर आए. जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
Image
Caption
आरसीबी और केकेआर मैच से पहले बेंगलुरु में खूब बारिश देखने को मिली. ऐसे में फैंस की मुश्किल बढ़ गई हैं. क्योंकि मैच के दौरान भी बेंगलुरु में 84 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Image
Caption
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टिम डेविड को स्विमिंग का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. जिसका वीडियो आरसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड बेंगलुरु में बारिश के मजे लेते हुए नजर आए. डेविड मैदान में कुछ करामाती स्लाइड करते हुए दिखे. जिसे देखकर ड्रेसिंग रुम में मौजूद खिलाड़ी हंसी के ठहाके लगाने को मजबूर हो गए.
Image
Caption
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है. उसमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी जलभराव देखने को मिल रहा है. मगर मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है. जो 1 घंटे में कितने भी पानी को सूखा सकता है. ऐसे में अगर कल मैच के दौरान बारिश नहीं होती है तो मुकाबले जरुर खेला जाएगा.