आईपीएल इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं. जिन्होंने एक सीजन अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता. लेकिन बाद में ये खिलाड़ी फ्लॉप हो गए. जिसकी वजह से उनको आईपीएल से बाहर होना पड़ा. आइए जानें कौन-कौन से क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2011 में पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हुए पाल वल्थाटी ने तहलका मचा दिया. इस सीजन उनके बल्ले से 463 रन निकले थे. वही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रनों की पारी खेली. जो आज भी फैंस को याद है. मगर आईपीएल 2011 के बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा. IPL 2012 और 2013 के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
Image
Caption
केरल के युवा गेंदबाज बासिल थंपी को आईपीएल 2017 में डेब्यू करने का मौका मिला. जिस सीजन उन्होंने 12 मैच खेले और 11 विकेट झटके. इसके बाद कई सीजन में बासिल को खेलने का मौका मिला. लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. थंपी आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे.
Image
Caption
मनप्रीत गोनी ने आईपीएल 2008 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए. उन्होंने इस सीजन में 17 विकेट लिए थे. गोनी इसके बाद कई सीजन में खेलते हुए दिखे. लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार गिरता रहा. मनप्रीत गोनी आखिरी बार आईपीएल 2017 में खेलते हुए नजर आए थे.
Image
Caption
भारत को टी20 विश्व कप 2007 की ट्रॉफी दिलाने वाले जोगिंदर शर्मा आईपीएल 2008 में खेलते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इस सीजन 8 मैच खेले और 8 विकेट लिए. IPL 2011 में जोगिंदर आखिरी बार खेलते हुए नजर आए. इस सीजन में उन्होंने 1 मैच खेला लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके.
Image
Caption
आईपीएल 2008 का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. जिसमें सबसे अहम भूमिका स्वप्निल असनोदकर की भी रही थी. उन्होंने इस सीजन सिर्फ 9 मैच खेले और 34.55 की औसत से 311 रन बना दिए. इसके बाद स्वप्निल को अगले सीजन भी खेलने का मौका मिला. लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार खराब होता रहा.