Most Defeats In IPL Playoffs: आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में टक्कर देखने को मिलती है. आइए जानें इस लिस्ट में आखिर टॉप पर कौन-सी टीम मौजूद है.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अबतक 3 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का नाम शामिल हैं. वही चौथा टीम का अभी भी इंतजार है. आइए जानते हैं कि आईपीएल प्लेऑफ में अबतक किस टीम को सबसे ज्यादा बार हार का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में कौन-सी टीम टॉप पर मौजूद है.
Image
Caption
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 208 रन बोर्ड पर लगा दिए थे और 8 रन से जीत हासिल की थी.
Image
Caption
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस 5 खिताब जीत चुकी है. वही एमआई को प्लेऑफ मैचों में 7 बार हार का मुंह भी देखने को मिला है.
Image
Caption
दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. लेकिन दिल्ली कई बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. डीसी को प्लेऑफ मैचों में 9 मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. लेकिन सीएसके को 9 बार प्लेऑफ मैचों में हार झेलनी पड़ी है.
Image
Caption
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में 10 मैच हारने वाली पहली टीम है. उन्होंने अब तक अपने 16 प्लेऑफ मैच में से 10 हारे हैं. आरसीबी 2009, 2011 और 2016 आईपीएल सीजन में उपविजेता रही. इसके अलावा वे 2015, 2020, 2021, 2022 और 2024 में प्लेऑफ में हार गई थी. आरसीबी ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है.