आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया. 14 साल की उम्र में वैभव ने आईपीएल इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने तूफानी शतक के बाद सबसे पहला काम क्या किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने पापा से बात करते हुए क्या कहा है.
Slide Photos
Image
Caption
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक ठोक दिया था. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं. उन्होंने क्रिस गेल और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है.
.
Image
Caption
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है. उस वीडियो में दो लड़के हैं, जो पहले दिखाते हैं कि वो समस्तीपुर के रहने वाले है. उसके बाद वो कहता है कि हम उसके साथ खेले हैं और उसको गेंदबाजी करते थे. लेकिन एक बात का अफसोस ये है कि उन्होंने अपनी उम्र सच नहीं बताई. अगर वो 16 साल कहते तो बढ़िया होता. उसकी असली उम्र 16 साल है. (अभद्र भाषा की वजह से वीडियो एंबेड नहीं किया गया है).
Image
Caption
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के अलावा और तीन टीमों ने वैभव सूर्यवंशी पर दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मार ली. राजस्थान ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2025 के शुरुआत में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन जब सैमसन चोटिल हुए और उन्हें खेलने का मौका मिला,तो उन्होंने ये मौका दोनों हाथों से कबूल लिया.
Image
Caption
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी का नाम आते ही उनकी उम्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. उसके बाद वैभव के पिता ने आलोचकों की बोलती बंद की थी. उन्होंने कहा था कि वो 14 साल का ही है. हमें कोई डर नहीं है, चाहे उसका कोई भी टेस्ट करवा लिया जाए.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर गांव में हुआ था. उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वो एक राजपूत राजवंश से हैं.