आईपीएल 2025 का आज यानी 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. रिवाइज्ड शेड्यूल के हिसाब से पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली के फैंस कुछ स्पेशन कर सकते हैं. उनके टेस्ट रिटायरमेंट के बाद फैंस मैदान में टेस्ट जर्सी में नजर आ सकता है, जो सफेद जर्सी मैदान के बाहर बिकना भी शुरू हो गई है.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और अपने सभी फैंस को इस फैसले से हैरान कर दिया था. रिटायरमेंट के बाद विराट पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैं. ऐसे में फैंस भी उनके लिए कुछ स्पेशन करना चाहते हैं. 14 साल के लंबे करियर के बाद विराट ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है.
Image
Caption
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया है. दरअसल, विराट के लिए फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जर्सी नहीं बल्कि 18 नंबर की टेस्ट जर्सी पहनना चाहते हैं.
Image
Caption
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली के फैंस आईपीएल 2025 में टेस्ट जर्सी पहनने के लिए काफी उत्साह हैं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विराट की टेस्ट जर्सी यानी 18 नंबर की जर्सी बिकना भी शुरू हो गई है. इतना ही नहीं फैंस इस जर्सी को बड़े शौक से खरीद भी रहे हैं. ताकि केकेआर के खिलाफ वो जर्सी पहन सके.
Image
Caption
आपको बता दें कि स्टेडियम के आस पास 18 नंबर की जर्सी बिकना शुरू हो गई है. लेकिन ऐसा मुश्किल है कि फैंस स्टेडियम के अंदर सफेद जर्सी में पहुंच पाएं. क्योंकि आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने चिंता जताई है कि अगर फैंस सफेद जर्सी पहनकर आते हैं, तो सफेद जर्सी मैदान पर गेंद की दृश्यता में बाधा उत्पन्न कर सकता है.
Image
Caption
आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच ये मुकाबला आज यानी शनिवार 17 मई को एम चिन्नास्मावी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7.30 से खेला जाएगा, जबकि इसका टॉस 7 बजे होगा.