आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है. आरसीबी, एमआई, पीबीकेएस, जीटी और डीसी के अलावा केकेआर और एलएसजी भी इस दौड़ में बरकरार है. हालांकि आरसीबी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ टॉप पर हैं. लेकिन लीग के फाइनल से पहले मुबंई इंडियंस ने गबज का संयोग बना दिया है, जिससे टीम का जीतना लगभग पक्का हो गया ह.
Slide Photos
Image
Caption
मुंबई इंडियंस को अपना 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. टीम के लिए जीटी को हराना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि गुजरात की गेंदबाजी और बल्लेबाज जबरजस्त फॉर्म में हैं. हालांकि एमआई और जीटी के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
Image
Caption
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का खिताब जीतना पक्का हो गया है. दरअसल, इस सीजन की शुरुआत एमआई की काफी खराब हुई थी. लेकिन फिर टीम ने दमदार वापसी की और लगातार 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके बाद ही एक ऐसा संयोग बन गया है, जिसके बाद ऐसा कहा जा सकता है कि एमआई इस बार टाइटल अपने नाम करेगी.
Image
Caption
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में जिस भी सीजन मुंबई इंडियंस ने लगातार 5 या उससे अधिक मुकाबले जीते हैं, तो उन सीजन एमआई ने फाइनल मुकाबला खेला है. हालांकि साल 2008 में सिर्फ ऐसा नहीं हुआ है. इतना ही नहीं एमआई के लिए जीत का पंजा खोलना काफी शुभ माना जा रहा है. क्योंकि लगातार 5 या उससे अधिक मैच जीतने के बाद साल 2013 और साल 2020 में मुंबई ने खिताब भी अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस को इस बार भी ऐसा कुछ होने की उम्मीद है.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस की टीम में रियान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश जैसे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इन खिलाड़ियों को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि ट्रेंट बोल्ट वापसी का फैसला किया है. वहीं रिपोर्ट्स हैं विल जैक्स वापस कर सकते हैं, लेकिन वो प्लेऑफ से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज के लिए वापस लौट जाएं.
Image
Caption
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है. एमआई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.