MI VS GT Weather Report: आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. जहां एक बार फिर हार्दिक पांड्या के सामने शुभमन गिल की चुनौती होगी. इस सीजन में दोनों के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा. पहले मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हारा दिया था.
Image
Caption
मौसम विभाग के अनुसार 6 मई को मुंबई में बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना है. ऐसे में फैंस का मजा खराब हो सकता है. मुंबई और गुजरात के मुकाबले के दौरान तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में बारिश का साया नजर आ रहा है. ऐसे में अगर मुंबई में बादल बरसे तो दोनों ही टीमों को नुकसान झेलना पड़ेगा. क्योंकि आईपीएल इस दौरान अपने आखिरी पड़ाव पर है. मुंबई और गुजरात ये मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी. लेकिन अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे.