केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला ईडन गॉर्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में ये 5 खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं. आइए जानें आखिर इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर फैंस की नजर होगी. जो अकेले ही पूरे मैच का रुख पलट सकते हैं. आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Image
Caption
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर सबकी नजर होगी. उनका बल्ला आईपीएल में जरुर बोलता है. ऐसे में आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोहली कमाल दिखा सकते हैं. चैंपियंस ट्ऱॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार पर दांव चला है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. भुवनेश्वर केकेआर के खिलाफ अपना जादू बिखेर सकते हैं.
Image
Caption
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण आरसीबी के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन करते हैं. पिछले कुछ सीजन से नारायण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जरुर रन बनाते हैं.
Image
Caption
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को अभी तक कोई भी बल्लेबाजी समझ नहीं पाया है. पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. जिसकी वजह से केकेआर को खिताब जीतने में मदद मिली थी.