कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. जिसमें इन 5 खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही. मगर ऑक्शन में केकेआर ने इन क्रिकेटरों पर दांव नहीं खेला. जो इस सीजन दूसरे टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2024 के सीजन में केकेआर ने खिताब जीता था. जिसमें मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका रही था. उनको मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने नहीं खरीदा. जिसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए. स्टार्क पहले 2 मैच में ही कमाल कर चुके हैं. जिसमें उनके नाम 8 विकेट हैं. इस दौरान उन्होंने 1 पंजा भी खोला.
Image
Caption
केकेआर को आईपीएल 2024 में खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. उनको मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अय्यर ने पहले ही मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही पंजाब को जीत भी दिला दी.
Image
Caption
आईपीएल 2024 में फिल साल्ट केकेआर के प्रमुख बल्लेबाज थे. उन्होंने इस सीजन 400 से ज्यादा रन बनाए. जिसकी वजह से कोलकाता बड़ी आसानी से ट्रॉफी जीत गई. मगर आईपीएल 2025 में साल्ट आरसीबी का हिस्सा है. जहां वो अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
Image
Caption
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नीतीश राणा को मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. जिसके बाद वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली. जिसकी वजह से आरआर को 18वें सीजन की पहली जीत मिल सकी.
Image
Caption
आईपीएल 2024 में केकेआर के तीसरे स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा थे. जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इस बार ऑक्शन में सुयश को आरसीबी ने खरीद लिया.