साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) बैन लगा दिया है. जिसकी पुष्टि खुद कगिसो रबाडा ने कर दी है. आइए जानें क्या है पूरा मामला?
Slide Photos
Image
Caption
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले 2 आईपीएल मैच खेलकर वापसी अपने वतन लौट गए. जिसके बाद कहा गया कि रबाडा निजी कारणों की वजह से वापस चले गए हैं. हालांकि अब इसकी वजह सामने आ गई है.
Image
Caption
कगिसो रबाडा ने ने SA20 टूर्नामेंट के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था. जिसके बाद उनकी जांच में खुलासा हुआ कि रबाडा ने मनोरंजक दवा का सेवन किया था.
Image
Caption
साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) द्वारा जारी बयान में रबाडा ने कहा कि वे अस्थायी निलंबन का सामना कर रहे हैं. कगिसो रबाडा ने एक स्टेटमेंट जारी करके इसकी पुष्टि की है.
Image
Caption
कगिसो रबाडा ने अपने बयान में कहा कि मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी हल्के में नहीं लूंगा. यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है. यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है. मैं अपने साउथ अफ्रीका क्रिकेट और गुजरात टाइटन्स को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं एसएसीए और मेरी कानूनी टीम को उनके मार्गदर्शन और सलाह के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं.