आईपीएल 2025 अपने अंत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहा हैं, जो आईपीएल में हिट हों या फ्लॉप. लेकिन वो प्यार के मैदान पर सुपरहिंट रहे हैं. इस लिस्ट में शिखर धवन से लेकर हार्दिक पांड्या और कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शिखर धवन आईपीएल में अपनी जलवा बिखेर चुके हैं. अब उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट भी ले ली हैं. लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी बढ़िया रही है. साल 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर एक हसीना के प्यार में पड़ गए हैं. दरअसल, धवन एक विदेशी लड़की सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं.
Image
Caption
हार्दिक पांड्या आईपीएल में अपने बैट और बॉल दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हैं और अब तक वो लीग में हिट पर हिट परफॉर्मेंस दे रहे हैं. हालांकि वो प्यार के मैदान पर सुपरहिट प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने एक विदेशी लड़की नताशा स्टेनकोविक को डेट किया और शादी की थी. लेकिन फिर 2024 में दोनों के बीच तलाक हो गया. वहीं तलाक के बाद हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से जोड़ा जा रहा है. ऐसी खबरे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के बीच में डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है. वो सीएसके टीम का हिस्सा है. उन्होंने अब तक काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वो प्यार के मैदान पर सुपरहिट रह चुके हैं. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लिंडा मैरी है. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं.
Image
Caption
ईशान किशन आईपीएल में कभी हिट रहे हैं, तो कभी फ्लॉप भी रहे हैं. लेकिन वो प्यार के मैदान पर सुपरहिट रहे हैं. ऐसी कई रिपोर्ट की हैं कि किशन की गर्लफ्रेंड का नाम आदिति हुंडिया हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि दोनों को रिलेशनशिप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
Image
Caption
आईपीएल में सैम करन का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. वो गेंद और बैट दोनों से कमाल करते हैं, तो कभी फ्लॉप रहते हैं. लेकिन वो कभी प्यार के मैदान पर फेल नहीं हुए. उनकी लव स्टोरी भी सुपरहिट रही है. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला साइमंड्स विलमॉट है. वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं.