आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 133 रन बनाए हैं. हालांकि दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश होने लगी है, जिसकी वजह से मुकाबला शुरू नहीं हो सकता. आइए जानते हैं कि अगर मैच रद्द हो गया है, तो किस टीम का फायदा होगा.
Slide Photos
Image
Caption
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश होने लगी है, जिसकी वजह से मुकाबला शुरू नहीं हो पाया है.
Image
Caption
अगर हैदराबाद और दिल्ली का मुकाबला बारिश के कराण रद्द हो जाता है, जो दोनों ही टीमों का नुकसान हो सकता है. लेकिन ज्यादा नुकसान एसआरएच का होने वाला है. क्योंकि टीम के लिए सभी मुकाबले जीतने बेहद जरूरी थी. दरअसल, एसआरएत 14 अंक और अच्छे नेट रनरेट से प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है. हालांकि अगर ये मैच रद्द होता है, तो टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी.
Image
Caption
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला रद्द होता है, तो नियम के अनुसार, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. लेकिन एसआरएच के लिए आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालिफाई का सपना टूट जाएगा. जबकि दिल्ली के लिए उम्मीदें बनी रहेंगी.
Image
Caption
दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला काफी अहम था. लेकिन अगर ये मुकाबला बारिश की चपेट में आ जाता है, तो फिर भी दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं. क्योंकि टीम ने 10 मैचों में 6 मुकाबले जीते हैं और टीम 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. ऐसे में अगर ये मुकाबला रद्द होगा, तो टीम को 1 अंक मिल जाएगा. फिर टीम 11 मैचों के बाद 13 अंक पर होगी. ऐसे में टीम को बचे हुए 3 मैचों में से 2 मुकाबले जीतने होंगे.
Image
Caption
दिल्ली कैपिटल्स की पारी खत्म हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली. वहीं आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए. वहीं एसआरएच के लिए कप्तान पैट कमिंस ने काफी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.