IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म हो गया है. वही अभी 8 टीमें इस रेस में बनी हुई है. आइए जानें कौन-कौन सी टीमे टॉप-4 में शामिल हो सकती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्ठान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. दोनों टीमें अपने बचे हुए मुकाबले जीतकर भी सिर्फ 12 अंक तक ही पहुंच सकती हैं. जोकि टॉप-4 में जगह बनाने के लिए काफी कम है.
Image
Caption
सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. जिसमें उनको सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है. वही 6 मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदाराबाद को अबतक अपने सारे मैच जीतने होंगे. तब उनके 16 अंक पूरे होंगे. इतने अंक पर भी हैदराबाद तब ही क्वालीफाई कर पाएगी. जब उनका रन रेट अच्छा होगा.
Image
Caption
लखनऊ सुपर जांयट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मैच खेले हैं. जिसमें एलएसजी को 5 में जीत मिली है. वही केकेआर सिर्फ 4 मुकाबले पर कब्जा जमा पाई है. ऐसे में लखनऊ को प्लेऑफ में बने रहने के लिए 4 मैचों में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगें. वही केकेआर को अपने बचे चारों मैचो में जीत दर्ज करनी होगी.
Image
Caption
गुजरात टाइटंस 9 मैच में 6 जीत के साथ अभी अंकतालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 10 मुकाबले में 6 जीत मिली है. डीसी पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर विराजमान है. वही पंजाब किंग्स 10 मैचों में 6 जीत और 1 रद्द हुए मैच की वजह से 13 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है. ऐसे में तीनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 अंक तक जाने की कोशिश करनी होगी. ऐसा करने वाली 2 टीम सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वही एक टीम बाहर हो जाएगी.
Image
Caption
रॉयल चैंलेजर्स बेंगुलरु को 10 मैच में 7 मुकाबले में जीत मिली है. जिसके साथ वो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है. आरसीबी 2 मैच जीतते ही क्वालीफाई कर जाएगी. वही मुंबई इंडियंस को 11 मैच में 7 जीत मिली है. उसे 3 मुकाबले में 2 मैच जीतने होंगे. जोकि एमआई के फॉर्म को देखकर मुश्किल नजर नहीं आ रही है.