चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मैच 28 मार्च को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें ये 5 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से तहलका मचा सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की आईपीएल 2025 में शुरुआत धमाकेदार रही है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी किंग कोहली का बल्ला धमाल मचा सकता है.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सीजन के पहले मैच में 53 रनों की पारी खेली थी. जिसकी वजह से सीएसके ने मुंबई को हरा दिया था. वही चेन्नई में ऋतुराज का रिकॉर्ड कमाक का है. ऐसे में वो आरसीबी के खिलाफ फिर धमाकेदार पारी खेल सकते है.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाए थे. वही छक्का लगाकर रचिन ने सीएसके को जीत दिलाई थी. वो स्पिन गेंदबाजों को खेलने में माहिर हैं. जिसकी वजह से आरसीबी के खिलाफ एक बार फिर उनका बल्ला तांडव कर सकता है.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वही नूर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेकर सारी टीमों को चेतावनी दे दी है. चेपॉक के पिच पर एक बार फिर नूर आरसीबी के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में क्रुनाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी का कमाल केकेआर के खिलाफ दिखाया था. उन्होंने इस मैच में 3 बड़े विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में चेन्नई की पिच पर क्रुनाल पांड्या सीएसके के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.