CSK vs MI 5 Memorable Matches: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 23 मार्च 2025 को एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आज हम आपको ऐसे 5 यादगार मैच के बारे में बताएंगे. जिसने रोमांच की सारी हदें पार कर दी.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल में सीएसके और एमआई के बीच पहली भिड़ंत में ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. मैथ्यू हेडन और सुरेश रैना के अर्धशतक CSK को 208 रन तक पहुंचाया. जिसका पीछा करते हुए मुंबई जीत के काफी करीब पहुंच गई थे. अभिषेक नायर और हरभजन सिंह ने मिलकर पारी के आखिरी चार गेंदों पर नौ रन बनाए. लेकिन जोगिंदर शर्मा ने CSK को 6 रन से जीत दिला दी.
Image
Caption
आईपीएल 2012 में एक बार फिर चेन्नई और मुंबई का धमाकेदार मैच देखने को मिला. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक जड़ा. मगर खेल पारी के आखिरी ओवर में फंस गया. मुंबई को 3 गेंद पर 14 रन चाहिए थे. जिसपर ड्वेन स्मिथ ने सीजन का अपना पहला मैच खेलते हुए. बेन हिल्फेनहॉस को 6, 4, 4 रन जड़ कर MI को जिता दिया.
Image
Caption
आईपीएल 2014 के सीजन में एक बार फिर सीएसके और एमआई के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई ने 19 ओवर में 147 रन बना लिए थे. CSK को अंतिम ओवर में अब 11 रन चाहिए थे. जिस मैच में एमएस धोनी ने कीरोन पोलार्ड की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर तीन गेंदें शेष रहते मैच को खत्म कर दिया.
Image
Caption
दो साल के बैन से वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ था. हार्दिक पांड्या और डेब्यू करने वाले मयंक मार्कंडे ने तीन-तीन विकेट लिए और 166 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स 17वें ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाकर दबी हुई दिख रही थी. आखिरी तीन ओवरों में 47 रन की जरूरत थी. ड्वेन ब्रावो ने अगले दो ओवरों में 19 और 20 रन बनाए और एक पैर पर बल्लेबाजी कर रहे केदार जाधव ने आखिरी ओवर में काम पूरा किया.
Image
Caption
आईपीएल 2022 से पहले मेगा नीलामी के बाद MI और CSK दोनों ही संघर्ष कर रहे थे. जिस मैच में मुकेश चौधरी ने मुंबई के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. मगर तिलक वर्मा की 43 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी ने MI को 155 रनों तक पहुंचा दिया. फिर डेनियल सैम्स ने CSK के लिए भी यही किया. CSK को आखिरी चार गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी और धोनी जयदेव उनादकट का सामना कर रहे थे. मगर एक बार फिर धोनी का जादू चला और उन्होंने 6, 4, 2 और 4 रन जड़कर जीत दिला दी.